20 साल के लीप के बाद श्रीतमा मित्रा निभाएंगी डबल रोल, 'अंजलि अवस्थी' में नया मोड़

Updated: 28 Jun, 2025 06:48 PM

after a leap of 20 years shritama mitra will play a double role

स्टार प्लस के पॉपुलर शो एडवोकेट अंजलि अवस्थी में हाल ही में 20 साल का लीप दिखाया गया है, जिसने कहानी में बड़ा और दमदार मोड़ ला दिया है। इस नए चैप्टर में इमोशंस, ड्रामा और इंस्पिरेशन की भरमार होगी, जहां एक्ट्रेस श्रीतमा मित्रा डबल रोल में नजर आने...

नई दिल्ली। स्टार प्लस के पॉपुलर शो एडवोकेट अंजलि अवस्थी में हाल ही में 20 साल का लीप दिखाया गया है, जिसने कहानी में बड़ा और दमदार मोड़ ला दिया है। इस नए चैप्टर में इमोशंस, ड्रामा और इंस्पिरेशन की भरमार होगी, जहां एक्ट्रेस श्रीतमा मित्रा डबल रोल में नजर आने वाली हैं। अब श्रीतमा न सिर्फ अंजलि अवस्थी का किरदार निभाएंगी, बल्कि उनकी बेटी आरती अंजलि अवस्थी का रोल भी निभाएंगी। आरती की एंट्री एक स्ट्रॉन्ग माइंडेड जर्नलिस्ट के तौर पर होगी, जो सिस्टम को हिला देने का दम रखती है। शो की नई कहानी में आरती समाज के लिए एक नई आवाज बनकर सामने आएगी, जो इंसाफ की लड़ाई लड़ती दिखेगी। ये ट्विस्ट शो को पहले से भी ज्यादा पावरफुल और दिलचस्प बना रहा है।

हाल ही में मेकर्स ने शो का नया प्रोमो रिलीज़ किया है, जो आरती की दुनिया की झलक बेहद इमोशनल और असरदार तरीके से दिखाता है। प्रोमो की शुरुआत एक सेंसिटिव सीन से होती है, जहां आरती अपनी मां अंजलि को खाना खिला रही होती है। अंजलि अब खामोशी में जी रही हैं, लेकिन उनकी आंखों में एक अनकही कहानी छुपी नजर आती है। इसी बीच दादी आरती को रोकने की कोशिश करती हैं। वो चाहती हैं कि आरती इस मामले को और ना खोदे, क्योंकि उन्हें डर है कि आरती की इंसाफ की लड़ाई कहीं उसकी मां अंजलि की तरह उसे भी तबाही की तरफ ना ले जाए। प्रोमो के आगे एक झलक मिलती है अंजलि के बीते कल की, जहां एक बम धमाके का छोटा लेकिन बहुत ही इंटेंस सीन दिखाया गया है। ये सीन साफ इशारा करता है उस हादसे की तरफ, जिसने अंजलि की जिंदगी पूरी तरह बदल दी।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

दादी के मना करने के बावजूद आरती अपनी मां को भरोसा दिलाती है कि वो इंसाफ की लड़ाई जरूर लड़ेगी और जिन लोगों ने उसकी मां की जिंदगी बर्बाद की, उन्हें ढूंढ निकालेगी। प्रोमो में आगे दिखाया गया है कि आरती एक खतरनाक मिशन पर निकल चुकी है, जहां वो ह्यूमन ट्रैफिकिंग जैसे संगीन अपराध से जुड़े गुंडों की पहचान करने ही वाली होती है। हर सीन में उसकी आंखों में सिर्फ एक ही मकसद साफ झलकता है, अपनी मां अंजलि अवस्थी के लिए न्याय की लड़ाई। प्रोमो का अंत काफी टेंशन भरा होता है, जहां दर्शकों के मन में यही सवाल रह जाता है कि क्या आरती उन पीड़ितों को बचा पाएगी? क्या वो अपनी मां के लिए इंसाफ दिला पाएगी?

स्टार प्लस के शो अंजलि अवस्थी में अब शुरू होने जा रही है सच, हिम्मत और इंसाफ की लड़ाई। कहानी अब एक ऐसे मोड़ पर है जहां हर कदम पर होगा खतरा, हर सच लाएगा नया तूफान, और हर हार में छुपी होगी वापसी की उम्मीद। इस दमदार सफर का अगला चैप्टर देखना मत भूलिए, आरती अंजलि अवस्थी, 30 जून से हर रात 8:25 बजे, सिर्फ स्टार प्लस पर।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!