वेकेशन मनाने गई निकिता दत्ता को मिला बड़ा सरप्राइज, जूड लॉ से हुई मुलाकात

Updated: 29 Jun, 2025 12:23 PM

nikita dutta who went on vacation got a big surprise met jude law

निकिता ने अपने सोशल मीडिया पर इस खास पल की एक तस्वीर शेयर की, जिसे उन्होंने अपना "फैनगर्ल मोमेंट" बताया। तस्वीर में निकिता और Sherlock Holmes व The Holiday फेम जूड लॉ की मुस्कुराती हुई झलक ने फैंस का दिल जीत लिया।

नई दिल्ली। अभिनेत्री निकिता दत्ता, जो इन दिनों अपनी छुट्टियों का लुत्फ उठा रही हैं, हाल ही में एक ऐसे पल की गवाह बनीं जो हर सिनेमा प्रेमी का सपना होता है। छुट्टियों के दौरान निकिता की मुलाकात उनके फेवरेट हॉलीवुड एक्टर जूड लॉ से हुई।

निकिता ने अपने सोशल मीडिया पर इस खास पल की एक तस्वीर शेयर की, जिसे उन्होंने अपना "फैनगर्ल मोमेंट" बताया। तस्वीर में निकिता और Sherlock Holmes व The Holiday फेम जूड लॉ की मुस्कुराती हुई झलक ने फैंस का दिल जीत लिया।

भले ही निकिता ने कैप्शन में ज्यादा कुछ न लिखा हो, लेकिन उनकी मुस्कान और खुशी ने साफ कर दिया कि अपने फेवरेट स्टार से मिलना हर किसी के लिए एक यादगार पल होता है।

हाल ही में निकिता दत्ता, सैफ अली खान और जयदीप अहलावत के साथ फिल्म ज्वेल थीफ में नजर आई थीं, जिसमें उनके संतुलित और प्रभावशाली अभिनय की खूब सराहना हुई।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!