'इंटरोगेशन': थ्रिल, सस्पेंस और अभिनेता मनु सिंह का दमदार डेब्यू

Edited By Diksha Raghuwanshi,Updated: 03 Jun, 2025 04:00 PM

thrill suspense and a powerful debut of actor manu singh

फिल्म में विशाल पराशर की भूमिका निभा रहे अभिनेता मनु सिंह ने अपने अभिनय से सभी का ध्यान खींचा है।

मुंबई। ZEE5 पर हाल ही में रिलीज़ हुई थ्रिलर 'इंटरोगेशन' दर्शकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रही है। यह सिर्फ एक मर्डर मिस्ट्री नहीं, बल्कि एक दिमागी खेल है जो अंत तक बांधे रखता है। तीखे संवाद, सीमित लोकेशन और दमदार अदाकारी इसे खास बनाते हैं।

निर्देशक अजय वर्मा राजा और निर्माता पियूष दिनेश गुप्ता ने बैनर्स 'नाम में क्या रखा है' और 'आर्यन ब्रदर्स' के तहत एक बेहतरीन कलाकारों की टीम को साथ लाया है — अभिनेता राजपाल यादव, यशपाल शर्मा, दर्शन जरीवाला, अभिमन्यु सिंह, गिरीश कुलकर्णी, ऋतुजा शिंदे जैसे अनुभवी कलाकारों के साथ इस फिल्म में एक नया चेहरा भी उभरा है — मनु सिंह।

फिल्म में विशाल पराशर की भूमिका निभा रहे अभिनेता मनु सिंह ने अपने अभिनय से सभी का ध्यान खींचा है। पहली ही फिल्म में उन्होंने जो आत्मविश्वास और भावनात्मक पकड़ दिखाई है, वह काबिले-तारीफ है। उन्होंने कहानी में खुद को इस तरह ढाला कि न तो वो बाकी कलाकारों के सामने फीके पड़े और न ही कहानी से बड़ा बनने की कोशिश की — यही उनकी परिपक्वता को दर्शाता है।

फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर दर्शकों की प्रतिक्रियाएं बेहद उत्साहजनक हैं। किसी ने इसे “एक कसी हुई थ्रिलर” कहा है तो किसी ने इसे “मर्डर मिस्ट्री जॉनर में ताजगी” बताया है।

पियूष दिनेश गुप्ता का नए टैलेंट और कंटेंट-ड्रिवन सिनेमा पर भरोसा रंग लाता दिख रहा है।
'इंटरोगेशन' एक ऐसी फिल्म है जो मनोरंजन के साथ-साथ सोचने पर भी मजबूर करती है। जब कहानी, अभिनय और निर्देशन एक साथ मिलते हैं, तब कुछ खास बनता है — और ये फिल्म उसी का बेहतरीन उदाहरण है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!