Redmi करने जा रहा नया धमाका, आज लॉन्च होगा Redmi Note 11 Pro सीरीज, जानें कैसा है यह फोन

Edited By rajesh kumar,Updated: 09 Mar, 2022 07:48 PM

redmi note 11 pro series will be launched today

कोरोना महामारी के बीच वैश्विक स्तर पर चिपसेट की कमी और स्मार्टफोन की कीमतों में बढ़ोत्तरी के बीच Redmi आज भारत में अपना सस्ता और टिकाऊ नया मोबाइल फोन Redmi Note 11 Pro लॉन्च करने जा रही है।

गेजट डेस्क: कोरोना महामारी के बीच वैश्विक स्तर पर चिपसेट की कमी और स्मार्टफोन की कीमतों में बढ़ोत्तरी के बीच Redmi आज भारत में अपना सस्ता और टिकाऊ नया मोबाइल फोन Redmi Note 11 Pro लॉन्च करने जा रही है। भारत में Redmi Note सीरीज युवाओं की पहली पसंद बन गई है। इतना ही नहीं दुनिया भर में Redmi के 240 मिलियन से अधिक यूनिट्स की बिक्री हुई है, जिसमें 67 मिलियन से अधिक यूनिट्स सिर्फ भारत में हैं और वे इसे और बेहतर बनाने वाले हैं। किफायती कीमत के साथ Redmi Note 11 Pro पावरफुल फीचर्स से भरपूर है। आईए जानते हैं इसके बेहतरीन फीचर्स के बारे में...

 1. फोन के मुख्य कैमरे में 108 मेगापिक्सल का इमेज सेंसर लगा है। एक मिड-रेंज फोन में ऐसा क्वालिटी कैमरा होना बहुत कम होता है।

2.  इसके साथ ही इस फोन में पीक ब्राइटनेस के साथ  6.67 इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले (120Hz Super Amoled) दिया गया है, जिसके साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मौजूद है।

3. फोन में बेहतरीन साउंड क्वालिटी के लिए डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिए हुए हैं।

4. Redmi Note 11 Pro फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 920 प्रोसेसर से लैस है और इनमें 5जी कनेक्टिविटी मिलती है।

5. रेडमी नोट 11 प्रो स्मार्टफोन की बैटरी 5,000 MAH की है जिसके साथ 67वॉट सोनिक चार्ज 3.0 (67W Sonic Charge 3.0) सपोर्ट मिलता है।

6. यह फोन प्रो ग्रेड 67W Turbo चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ लैस है, जो फोन को फास्ट चार्ज करेगा यानि कि आप 15 मिनट में पूरे फोन को चार्ज कर सकते हैं, जो पूरे दिन चलेगा।

7. Redmi Note Pro सीरीज Liquid Cooling टेक्नोलॉजी के साथ आ रही है जो स्मार्टफोन के तापमान को नियंत्रित करने में मदद करती है। ऐसे फीचर आमतौर पर फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में मिलते हैं।  

8. कीमत की बात करें तो जानकारी के अनुसार, Redmi Note 11 Pro दो वैरिएंट्स में आएगा। इसकापहला वैरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला होगा और दूसरा वैरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज से लैस होगा। इसका बेस मॉडल की कीमत 16,999 रुपए हो सकती है और टॉप मॉडल के दाम 18,999 रुपए बताए जा रहे हैं।  

9. यह स्मार्टफोन 3 बेहतरीन कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया जा जाएगा जिसमें फैंटम व्हाइट, स्काई ब्लू और स्टील्थ ब्लैक कलर यूजर्स को मिल सकते हैं।

सूत्रों के अनुसार, 2022 के अपने सबसे बड़े लॉन्च के लिए Xiaomi कोई कमी नहीं छोड़ेगा और 2022 में अपने तरह का पहला LIVE प्रोडक्ट लॉन्च कर बाकी फोन में नया धमाका कर सकता है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!