Edited By PTI News Agency,Updated: 18 Mar, 2023 08:13 PM

पणजी, 18 मार्च (भाषा) सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) के महानिदेशक अरविंद कुमार ने कहा कि देश में स्टार्टअप की विफलता की दर क्रमिक रूप से घट रही है।
पणजी, 18 मार्च (भाषा) सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) के महानिदेशक अरविंद कुमार ने कहा कि देश में स्टार्टअप की विफलता की दर क्रमिक रूप से घट रही है।
कुमार ने पीटीआई-भाषा को बताया कि स्टार्टअप के बारे में युवाओं में जागरूकता अभियान की बहुत आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि उन्हें यह बताने की जरूरत है कि सरकार स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए क्या कर रही है।
उन्होंने कहा, ''मैं कई इंजीनियरिंग कॉलेजों में जाता हूं। वे स्टार्टअप के बारे में कुछ नहीं जानते। वे एसटीपीआई के बारे में कुछ नहीं जानते। वे इस बारे में कुछ नहीं जानते कि सरकार क्या कर रही है।''
वह शनिवार को आईटी उद्योग के हितधारकों द्वारा आयोजित 'फ्यूचर टेक लीडरशिप फोरम गोवा 2023' को संबोधित करने के लिए गोवा में थे।
कुमार ने कहा कि 12वीं कक्षा में छात्रों के लिए उद्यमिता पर एक विषय होना चाहिए, जहां उन्हें उत्पाद चक्र के बारे में समझाया जाए।
उन्होंने कहा कि एसटीपीआई के निदेशक विभिन्न कॉलेजों में जा रहे हैं और स्टार्टअप के बारे में युवाओं को बता रहे हैं।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।