Fallen Heroes : आग पर काबू पा रहे अग्निशमन कर्मियों पर घातक हमला! 2 की मौत, सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलियों की बाढ़

Edited By Updated: 30 Jun, 2025 02:42 PM

2 firefighters killed in shooting at coeur d alene id brush fire

अमेरिका के  उत्तरी इडाहो के एक पर्वतीय इलाके में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे अग्निशमनकर्मियों पर बंदूकधारियों ने घात लगाकर हमला किया जिसमें कम से कम दो लोगों की मौत हो गई...

New York:अमेरिका के  उत्तरी इडाहो के एक पर्वतीय इलाके में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे अग्निशमनकर्मियों पर बंदूकधारियों ने घात लगाकर हमला किया जिसमें कम से कम दो लोगों की मौत हो गई। इडाहो के गर्वनर ब्रैड लिटिल ने इसे ‘‘जघन्य'' हमला बताया। कूटेनई काउंटी शेरिफ कार्यालय ने बताया कि दोपहर करीब डेढ़ बजे (स्थानीय समयानुसार) कोयूर डी'एलेन के ठीक उत्तर में ‘कैनफील्ड माउंटेन' पर आग लगने की सूचना के बाद कर्मचारी मौके पर पहुंचे थे और लगभग आधे घंटे बाद गोलियों की आवाजें सुनाई दीं।

 

शेरिफ बॉब नॉरिस ने बताया कि अधिकारियों का अनुमान है कि मारे गए दोनों लोग अग्निशमनकर्मी थे।  नॉरिस ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमें नहीं पता कि वहां कितने संदिग्ध हैं और हताहत हुए लोगों की संख्या के बारे में भी जानकारी नहीं है।'' शेरिफ ने कहा कि लोग अब भी पहाड़ी से नीचे आ रहे हैं, इसलिए अनुमान है कि ‘‘वहां ऊपर अब भी कुछ लोग फंसे हो सकते हैं।''

 

गवर्नर ब्रैड लिटिल ने कहा कि ‘‘कई'' अग्निशमन कर्मियों पर हमला किया गया। लिटिल ने ‘एक्स' पर पोस्ट कर कहा, ‘‘यह हमारे बहादुर दमकलकर्मियों पर जघन्य हमला है।'' सोशल मीडिया पर लोग “Fallen Heroes” लिखकर भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं।@MAGAVoice जैसी अकाउंट्स ने जानकारी साझा करते हुए इसे देश के खिलाफ अपराध बताया है। स्थानीय प्रशासन Coeur d’Alene के मेयर ने कहा“ये लोग हमारी सुरक्षा के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं। उनका इस तरह मारा जाना हम सबके लिए व्यक्तिगत नुकसान है।”

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!