नेपाल को झटकाः ट्रंप के अल्टीमेटम पर एक्शन तेज, जान जोखिम में डाल कर अमेरिका गए सैंकड़ों नेपाली डिपोर्ट

Edited By Tanuja,Updated: 09 Jun, 2025 02:33 PM

37 nepalis deported together by the us arrive in kathmandu

राष्ट्रपति  डोनाल्ड ट्रंप के अल्टीमेटम पर एक्शन  के बाद अमेरिकी प्रशासन ने नेपाली नागरिकों  को डिपोर्ट करने की कार्वाई तेज कर दी है। अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे  37 नेपाली नागरिकों...

Washington:  राष्ट्रपति  डोनाल्ड ट्रंप के अल्टीमेटम पर एक्शन  के बाद अमेरिकी प्रशासन ने नेपाली नागरिकों  को डिपोर्ट करने की कार्वाई तेज कर दी है। अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे  37 नेपाली नागरिकों को अमेरिका सरकार ने निर्वासित कर दिया है। इन लोगों को लेकर एक  चार्टर्ड विमान रविवार शाम अमेरिका से त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (काठमांडू)  पहुंचा। यह अब तक एक ही दिन में अमेरिका द्वारा नेपालियों की सबसे बड़ी निर्वासन कार्रवाई मानी जा रही है।
   
नेपाल के आव्रजन विभाग के अनुसार, इन सभी लोगों ने अमेरिका के आव्रजन नियमों का उल्लंघन किया था और लंबे समय से अवैध रूप से रह रहे थे। त्रिभुवन एयरपोर्ट के आव्रजन कार्यालय के प्रवक्ता अंजन न्यूपाने ने बताया कि "रविवार को 37 लोगों को अमेरिका से वापस भेजा गया। इसके साथ ही जनवरी में डोनाल्ड ट्रंप द्वारा राष्ट्रपति पद संभालने के बाद से कुल  177 नेपाली नागरिकों को अमेरिका से डिपोर्ट किया जा चुका है।"

 
पिछले कुछ वर्षों में  सैकड़ों नेपाली नागरिकों ने अमेरिका पहुंचने के लिए दलालों को भारी-भरकम रकम चुकाई और  जोखिम भरे अवैध रास्तों  से सफर किया। इनमें से कई लोग अमेरिका में प्रवेश के बाद शरण मांगते हैं या फिर लापता हो जाते हैं जिससे वहां की एजेंसियों को परेशानी होती है। नेपाल सरकार के अधिकारी लगातार नागरिकों से  सुरक्षित और कानूनी तरीके से विदेश जाने की अपील करते रहे हैं। सरकार का कहना है कि अवैध तरीके से विदेश जाने से केवल जान का खतरा नहीं  बल्कि भविष्य की वैध यात्रा पर भी रोक  लग सकती है।

  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!