Edited By Tanuja,Updated: 10 Jun, 2025 07:14 PM

ऑस्ट्रिया के ग्राज शहर के एक स्कूल में मंगलवार को हुई गोलीबारी में 10 लोगों की मौत हो गई और संदिग्ध हमलावर भी मारा गया है। शहर के महापौर ने यह जानकारी...
International Desk: ऑस्ट्रिया के ग्राज शहर के एक स्कूल में मंगलवार को गोलीबारी की घटना में 10 लोगों की मौत हो गई, जिनमें छात्र और स्टाफ दोनों शामिल हैं। हमलावर भी खुद को गोली मारकर मौत के घाट उतार लिया। शहर की महापौर एल्के काहर ने इसे एक "भयानक त्रासदी" बताया है।यह गोलीबारी BORG Dreierschützengasse हाई स्कूल में हुई। हमलावर इसी स्कूल का एक छात्र था, जिसने कथित तौर पर हमले के बाद वॉशरूम में आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि हमलावर अकेला ही काम कर रहा था और उसकी पहचान की पुष्टि फिलहाल नहीं की गई है।
सुबह 10 बजे (स्थानीय समय) पुलिस को स्कूल से गोलियों की आवाज सुनाई देने की कॉल मिली। इसके तुरंत बाद विशेष बलों सहित पुलिस की टीमें स्कूल पहुंचीं। सुबह 11:30 बजे, ग्राज पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर जानकारी दी कि स्कूल को पूरी तरह खाली करा लिया गया है। छात्र और स्टाफ सभी को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। अब कोई खतरा नहीं है और इलाका सुरक्षित घोषित कर दिया गया है। ऑस्ट्रिया के गृह मंत्री गेर्हार्ड कर्नर ने बताया कि वे घटनास्थल ग्राज के लिए रवाना हो चुके हैं और स्थिति की समीक्षा करेंगे। यह घटना यूरोप के सुरक्षित माने जाने वाले देशों में एक बड़े स्कूल शूटिंग मामले के रूप में देखी जा रही है। प्रशासन की जांच जारी है और देशभर में शोक की लहर है।