सफर का हुआ अंत.. 25 साल बाद Microsoft ने पाकिस्तान में बंद किया अपना कारोबार

Edited By Updated: 04 Jul, 2025 03:16 PM

after 25 years microsoft shut down its business in pakistan

दुनिया की दिग्गज और पुरानी टेक कंपनियों में शुमार Microsoft ने पाकिस्तान में अपने लगभग 25 वर्षों पुराने व्यवसाय को बंद करने का फैसला किया है। बिल गेट्स द्वारा स्थापित इस कंपनी ने 7 मार्च 2000 को पाकिस्तान में अपने ऑपरेशंस की शुरुआत की थी, लेकिन अब 3...

International Desk : दुनिया की दिग्गज और पुरानी टेक कंपनियों में शुमार Microsoft ने पाकिस्तान में अपने लगभग 25 वर्षों पुराने व्यवसाय को बंद करने का फैसला किया है। बिल गेट्स द्वारा स्थापित इस कंपनी ने 7 मार्च 2000 को पाकिस्तान में अपने ऑपरेशंस की शुरुआत की थी, लेकिन अब 3 जुलाई 2025 को इसे पूरी तरह बंद कर दिया गया है। Microsoft पाकिस्तान के प्रमुख जावेद रहमान ने इस फैसले को "एक युग का अंत" बताया है। लंबे समय तक कंपनी ने पाकिस्तान के डिजिटल विकास और आर्थिक सुधारों में अहम भूमिका निभाई, लेकिन अब वहां की बिगड़ती परिस्थितियों के कारण उसे अपना बोरिया-बिस्तर समेटना पड़ा है।

पाकिस्तान की आर्थिक अस्थिरता बनी बजह

हालांकि कंपनी ने इस फैसले के पीछे कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया है, लेकिन टेक इंडस्ट्री से जुड़े विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तान की आर्थिक और राजनीतिक अस्थिरता, स्थानीय प्रतिभा की कमी, अत्यधिक टैक्स व्यवस्था, और टेक हार्डवेयर की डिलीवरी में आ रही दिक्कतों के चलते Microsoft जैसे ग्लोबल ब्रांड के लिए वहां टिके रहना मुश्किल हो गया था। बार-बार बदलती सरकारों और नीतियों ने व्यापारिक माहौल को अविश्वसनीय बना दिया है, जिससे कई विदेशी कंपनियां अब वहां से बाहर जाने का विचार कर रही हैं।

भारत-पाक व्यापार तनाव का दिख रहा असर 

इसके अलावा भारत-पाक व्यापार तनाव भी Microsoft के इस फैसले में एक अहम कारण रहा। 2018 में जहां दोनों देशों के बीच करीब 3 बिलियन डॉलर का व्यापार होता था, वहीं 2024 तक यह आंकड़ा घटकर सिर्फ 1.2 बिलियन डॉलर रह गया। हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के रिश्तों में और खटास आ गई है, जिससे पाकिस्तान में विदेशी निवेश का माहौल और बिगड़ गया है।

दिलचस्प बात यह है कि 2022 में Microsoft पाकिस्तान में अपने निवेश को बढ़ाने की योजना बना रहा था, लेकिन राजनीतिक और आर्थिक हालातों को देखते हुए कंपनी ने अब वियतनाम जैसे स्थिर विकल्प पर ध्यान केंद्रित करने का निर्णय लिया। पिछले दो वर्षों में Microsoft ने पाकिस्तान में कई सपोर्ट प्रोग्राम बंद किए और किसी भी नई साझेदारी से दूरी बना ली, जो इस बात का संकेत था कि कंपनी वहां से बाहर निकलने की तैयारी कर रही थी। अब, इस ऐतिहासिक फैसले के साथ Microsoft का पाकिस्तान में दो दशक से अधिक का सफर खत्म हो गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!