हार्वे तूफान से प्रभावितों की मदद के लिए अमरीकी कंपनियों ने बढ़ाया हाथ

Edited By Updated: 03 Sep, 2017 10:37 AM

american companies donated money harvey affected people rebuild texas fund

अमरीका में तूफान हार्वे के शिकार हुए लोगों की मदद के लिए अमरीका के मशहूर कारोबारियों...

वॉशिंगटन: अमरीका में तूफान हार्वे के शिकार हुए लोगों की मदद के लिए अमरीका के मशहूर कारोबारियों ने मदद और राहत एवं बचाव कार्य के लिए 17 करोड़ डॉलर की मदद की।
PunjabKesariहार्वे तूफान से राहत एवं बचाव के लिए कारोबारियों ने बढ़ाया हाथ 
अमरीका के चैंबर ऑफ कॉमर्स के मुताबिक, कंपनियों ने राहत एवं बचाव कार्य के लिए 17 करोड़ डॉलर की राशि दी है। ह्यूस्टन के निवासी और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र के करोड़पति कारोबारी माइकल डेल ने हार्वे तूफान से राहत एवं बचाव के लिए 3.6 करोड़ डॉलर देने की प्रतिबद्धता जताई हैं। डेल कंपनी के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी माइकल डेल और उनकी पत्नी सुसान ने टेक्सास के गवर्नर ग्रेग अबॉट के साथ शुक्रवार को रीबिल्ड टेक्सास फंड शुरू करने की घोषणा की। इस फंड का लक्ष्य दीर्घकालीन पुनर्निमाण और क्षति से उभरने समेत तात्कालिन राहत एवं बचाव कार्य के लिए 10 करोड़ डॉलर से अधिक राशि इकट्ठा करना है।

एक लाख से अधिक घरों को पहुंचा नुकसान 
टेक्सास प्रांत के अधिकारियों ने बताया कि इस तूफान में 1,85,000 से अधिक घरों को नुकसान पहुंचा है और 9 हजार घर ध्वस्त हो गए हैं। नदियों और अन्य जल स्रोतों के भराव के बीच 42 हजार लोग रैन बसेरों में रहने को मजबूर हैं। इस तूफान के कारण अमरीका के इतिहास की सबसे भारी बारिश हुई है जिससे भी टेक्सास प्रभावित हुआ है। प्रशासन बचे हुए लोगों की तलाश कर रही है और लोगों को छतों से निकालने के लिए राहत एवं बचाव कार्य में हेलीकॉप्टरों को तैनात किया गया है।
PunjabKesariमाइकल और सुसान ने अपने बयान में कहा कि ‘यह आपदा हर वैसे लोगों की निजी क्षति है जिसकी जड़ें टेक्सास से जुड़ी हैं। हम दोनों टेक्सास में पैदा हुए और यहीं बड़े हुए। ह्यूस्टन की जिन गलियों में माइकल बड़े हुए वह अभी पानी में डूबा हुआ है’। रिपोर्ट के मुताबिक वालमार्ट ने दो करोड़ डॉलर और वेरीजॉन ने एक करोड़ डॉलर की मदद की है। एनर्जी से लेकर एयरलाइन क्षेत्र तक की कंपनियां मदद के लिए सामने आ रही हैं। बता दें कि हार्वे अमरीका के इतिहास के सबसे त्रासद तूफानों में से एक है जिसमें अब तक कम से कम 50 लोगों की मौत हो चुकी हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!