Edited By Radhika,Updated: 23 Jan, 2026 04:14 PM

थाईलैंड से रूस जा रहे अजूर एयर (Azur Air) के एक बोइंग 757 विमान में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब पालयट ने अचानक से 'डिस्ट्रेस सिग्नल' (आपातकालीन संकेत) जारी कर दिया है। इस समय पर विमान में 238 यात्री मौजूद थे। गनीमत यह रही कि विमान को...
इंटरनेशनल डेस्क: थाईलैंड से रूस जा रहे अजूर एयर (Azur Air) के एक बोइंग 757 विमान में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब पालयट ने अचानक से 'डिस्ट्रेस सिग्नल' (आपातकालीन संकेत) जारी कर दिया है। इस समय पर विमान में 238 यात्री मौजूद थे। गनीमत यह रही कि विमान को सुरक्षित रूप से चीन के लान्झू एयरपोर्ट (Lanzhou Airport) पर उतार लिया गया है।
ये भी पढ़ें- WhatsApp New Feature: अब मम्मी-पापा कंट्रोल कर सकेंगे अपने बच्चों का Whatsapp, मिलेगा ये नया फीचर
क्या हुआ था आसमान में?
सामने आई जानकारी के अनुसार विमान ने थाईलैंड के फुकेत से उड़ान भरी थी। सफर के करीब 4 घंटे बीतने के बाद विमान के चीनी हवाई क्षेत्र में आते ही अचानक पायलट को किसी तकनीकी गड़बड़ी का अंदेशा हुआ। इसके चलते सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पायलट ने तुरंत इमरजेंसी कोड एक्टिवेट किया।
ये भी पढ़ें- Dark Sky during Rain Reason: दिल्ली-NCR में अचानक गायब हुआ सूरज, लोग रह गए हैरान! दोपहर में ही हो गई रात? जानिए इस कुदरती करिश्मे का रहस्य
लान्झू एयरपोर्ट के पास पहुंचने पर विमान को तुरंत लैंड नहीं कराया गया। सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत, विमान करीब 45 मिनट तक होल्डिंग पैटर्न में चक्कर काटता रहा। विशेषज्ञों के अनुसार, ऐसा आमतौर पर ईंधन कम करने या रनवे पर आपातकालीन तैयारियों को पूरा करने के लिए किया जाता है। अंततः, विमान ने रनवे 19 पर सुरक्षित लैंडिंग की।
ये भी पढ़ें- Char Dham Yatra 2026: चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी! उतराखंड सरकार ने लिया बड़ा फैसला
ग्राउंड पर हाई अलर्ट
विमान के उतरने से पहले लान्झू एयरपोर्ट प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए थे। लैंडिंग के लिए रनवे को पूरी तरह खाली करा लिया गया था। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, मेडिकल एम्बुलेंस और सुरक्षा एजेंसियां मौके पर तैनात रहीं। एयरलाइन ने पुष्टि की है कि सभी 238 यात्री सुरक्षित हैं और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अजूर एयर की प्रेस सेवा ने साफ किया है कि यह एक 'अनिर्धारित लैंडिंग' थी और तकनीकी टीम अब विमान की जांच कर रही है ताकि डिस्ट्रेस सिग्नल के सटीक कारणों का पता लगाया जा सके।