Operation Sindoor : भारत की एयर स्ट्राइक से बेचैन चीन, कहा- स्थिति चिंताजनक, शांति रखो

Edited By Updated: 07 May, 2025 10:53 AM

china worried by india s air strike

भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' की गूंज पूरी दुनिया में सुनाई दे रही है। आधी रात को भारतीय सेना और वायुसेना ने मिलकर पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए जिससे पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। भारत की इस सैन्य...

इंटरनेशनल डेस्क। भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' की गूंज पूरी दुनिया में सुनाई दे रही है। आधी रात को भारतीय सेना और वायुसेना ने मिलकर पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए जिससे पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। भारत की इस सैन्य कार्रवाई पर दुनियाभर के देशों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। अब इस मामले में भारत के पड़ोसी देश चीन ने भी अपनी राय रखी है।

चीन ने कहा, शांति रखो

भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चीन के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया है। चीन ने भारत के इस एक्शन पर अफसोस जताया है। अपने बयान में चीन ने भारत और पाकिस्तान दोनों देशों से शांति और स्थिरता को प्राथमिकता देने, शांत रहने और संयम बरतने का आग्रह किया है। चीन ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर चिंता भी व्यक्त की है। चीन ने भारत के पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों पर किए गए हवाई हमलों को गलत ठहराया और कहा कि इससे दोनों देशों के बीच पहले से मौजूद तनाव और बढ़ जाएगा।

 

यह भी पढ़ें: चौंकाने वाला अपडेट: आज रात ब्लैकआउट मोड में रहेगा देश, मॉक ड्रिल को लेकर नई गाइडलाइन जारी

 

दर्जनों आतंकी मारे गए

भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' में पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर कई आतंकियों के मारे जाने की आशंका है हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। भारतीय सेना ने यह महत्वपूर्ण मिशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कड़ी निगरानी में पूरा किया।

 

यह भी पढ़ें: भारत की बड़ी एयर स्ट्राइक: रातों-रात मचाई तबाही, इन घातक मिसाइलों का किया इस्तेमाल

 

पाक की धमकी, जवाब देने की हुंकार

भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' से पाकिस्तान बुरी तरह बौखला गया है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने साफ शब्दों में कहा है कि इस हमले पर पाकिस्तान चुप नहीं बैठेगा और सही समय आने पर इसका करारा जवाब दिया जाएगा। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को युद्ध की कार्रवाई करार देते हुए इसे एक कायरतापूर्ण हमला बताया। शरीफ ने यह भी दावा किया कि भारतीय हमलों में मस्जिद सहित कई नागरिक इलाकों को निशाना बनाया गया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान को भारत की इस कार्रवाई का जवाब देने का पूरा अधिकार है।

'ऑपरेशन सिंदूर' पर दुनियाभर के देशों की प्रतिक्रियाएं आनी अभी जारी हैं लेकिन चीन का अफसोस और पाकिस्तान की धमकी ने इस क्षेत्रीय तनाव को और बढ़ा दिया है। अब देखना यह होगा कि इस स्थिति पर भारत और अन्य वैश्विक शक्तियां किस तरह प्रतिक्रिया देती हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!