पस्त इकॉनमी के बावजूद Venezuela में Nicolas Maduro की जीत, विपक्ष ने बताया धोखाधड़ी...70 लाख लोगों ने छोड़ा देश

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 30 Jul, 2024 10:22 AM

despite the battered economy maduro s victory in venezuela the opposition

साउथ अमेरिकी देश वेनेजुएला (Venezuela) में रविवार को हुए चुनाव में राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को फिर से विजेता घोषित किया...

International News: साउथ अमेरिकी देश वेनेजुएला (Venezuela) में रविवार को हुए चुनाव में राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को फिर से विजेता घोषित किया गया है। मादुरो पिछले 11 साल से सत्ता में हैं। विपक्ष को उम्मीद थी कि वे देश की पस्त अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए जीत हासिल करेंगे, लेकिन परिणाम उनके विपरीत रहे। देश की स्थिति इतनी खराब है कि पिछले 10 सालों में 70 लाख लोग यहां से पलायन कर चुके हैं। राष्ट्रीय चुनाव परिषद के अध्यक्ष और मादुरो के करीबी एल्विस अमोरोसो ने बताया कि मादुरो को 51% वोट मिले हैं, जबकि मुख्य विपक्षी उम्मीदवार एडमुंडो गोंजालेज को 44% वोट मिले। अब तक 80% बैलट गिने जा चुके हैं। सभी विपक्षी नेता मादुरो को सत्ता से हटाने के लिए एडमुंडो के समर्थन में एकजुट थे।
PunjabKesari
विपक्ष ने नतीजों को धोखाधड़ी बताते हुए खारिज कर दिया और दावा किया कि एडमुंडो ने 70% वोटों से जीत हासिल की है। जब मादुरो नतीजों का जश्न मनाने के लिए बाहर आए, तो उन्होंने अज्ञात विदेशी दुश्मनों पर वोटिंग सिस्टम को हैक करने की कोशिश करने का आरोप लगाया और वेनेजुएला में हिंसा भड़काने की कोशिश करने वालों को सजा देने का वादा किया।
PunjabKesari
चुनाव की पारदर्शिता पर कई देशों ने उठाए सवाल
कई देशों ने अभी तक वेनिज्वेला के चुनाव नतीजों को मान्यता नहीं दी। साथ ही चुनाव की पारदर्शिता पर भी सवाल उठाए। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि यह गंभीर चिंता है कि घोषित परिणाम वेनिज्वेला के लोगों की इच्छा को नहीं दर्शाता। हर वोट की गिनती निष्पक्ष तरीके से हो। ब्रिटेन ने कहा कि वह गड़बड़ी के आरोपों से चिंतित है। यूरोपियन यूनियन का कहना है कि लोगों की इच्छा का सम्मान किया जाना चाहिए। वोटों की सही गिनती सुनिश्चित करना अहम है। हालांकि, मादुरो के समर्थक देशों ने परिणाम का स्वागत किया। रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने मादुरो से कहा, 'याद रखें कि रूस की धरती पर आपका हमेशा स्वागत है।' चीन ने बधाई देते हुए कहा कि दोबारा चुने जाने पर बधाई । चीन- वेनिज्वेला अच्छे दोस्त हैं।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!