Edited By Pardeep,Updated: 05 Jun, 2021 05:31 AM

फेसबुक ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दो साल के लिए अपने प्लेटफॉर्म पर बैन कर दिया है। इससे पहले मई में सोशल मीडिया नेटवर्क के ओवरसाइट बोर्ड ने फेसबुक पर ट्रंप के
वाशिंगटनः फेसबुक ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दो साल के लिए अपने प्लेटफॉर्म पर बैन कर दिया है। इससे पहले मई में सोशल मीडिया नेटवर्क के ओवरसाइट बोर्ड ने फेसबुक पर ट्रंप के अकाउंट के निलंबन को बरकरार रखने के पक्ष में राय दी थी। 6 जनवरी को अमेरिकी संसद परिसर में हुई हिंसा के बाद ट्रंप के अकाउंट को निलंबित कर दिया गया था। ट्रंप पर इस घटना के लिए अपने समर्थकों को भड़काने के आरोप लगे थे।

ओवरसाइट बोर्ड ने मई में कहा था कि, “फेसबुक के लिए अनिश्चितकाल निलंबन की मानकविहीन पेनल्टी लगाना उचित नहीं था।” उसने कहा कि फेसबुक के पास 7 जनवरी को लगाए गई “मनमानी पेनल्टी” के खिलाफ फिर से जांच कर कोई और पेनल्टी तय करने के लिए छह महीने का समय है, जिससे “उल्लंघन की गंभीरता और भविष्य में नुकसान की आशंका” दिखती हो।
बोर्ड ने कहा था कि फेसबुक अगर ट्रंप के अकाउंट को बहाल करने का फैसला करता है तो कंपनी को आगे होने वाले उल्लंघनों का तत्काल पता लगाने में सक्षम होना चाहिए। बता दें कि ट्रंप को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर स्थायी रूप से प्रतिबंधित किया जा चुका है।