मशहूर टीवी स्टार की कार एक्सीडेंट में दर्दनाक मौत, इस फेमस शो में आए थे नज़र

Edited By Updated: 02 Jun, 2025 10:21 AM

famous tv star died in a car accident he was seen in this famous show

टीवी के मशहूर शो "रेस अक्रॉस द वर्ल्ड" के पूर्व कंटेस्टेंट सैम गार्डिनर ने महज 24 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनकी मौत सामान्य नहीं बल्कि एक चौंकाने वाले कार क्रैश के कारण हुई है। सैम की गाड़ी का भयानक एक्सीडेंट हुआ जिसमें उनकी जान...

इंटरनेशनल डेस्क। टीवी के मशहूर शो "रेस अक्रॉस द वर्ल्ड" के पूर्व कंटेस्टेंट सैम गार्डिनर ने महज 24 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनकी मौत सामान्य नहीं बल्कि एक चौंकाने वाले कार क्रैश के कारण हुई है। सैम की गाड़ी का भयानक एक्सीडेंट हुआ जिसमें उनकी जान चली गई। इतनी कम उम्र में एक्टर के निधन से हॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

PunjabKesari

 

ग्रेटर मैनचेस्टर में हुआ दर्दनाक हादसा

पुलिस ने इस मामले पर अहम जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि यह दर्दनाक हादसा ग्रेटर मैनचेस्टर के चीडल के पास गैटली में A34 पर हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक सैम का एक्सीडेंट एक हफ्ते पहले यानी 26 मई को हुआ था। उस समय सैम गार्डिनर अपनी सफेद वोक्सवैगन गोल्फ कार चला रहे थे जब उनकी गाड़ी अचानक सड़क से फिसल गई और पलटते हुए एक साइड में जाकर रुक गई। उन्हें आनन-फानन में हॉस्पिटल ले जाया गया जहाँ उनकी मौत हो गई।

PunjabKesari

 

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

रिपोर्ट के अनुसार सैम के परिवार का कहना है कि जिस समय यह एक्सीडेंट हुआ उस समय गाड़ी में सैम के अलावा कोई और नहीं था। सैम के परिवार ने इस दुखद घटना पर बयान जारी करते हुए कहा, एक भयानक हादसे में हमारे प्यारे बेटे को खो देने से हम सदमे में हैं।

परिवार ने आगे कहा, सैम हमें बहुत जल्दी छोड़कर चले गए और हालाँकि शब्द कभी भी उस रोशनी, खुशी और एनर्जी को पूरी तरह से व्यक्त नहीं कर पाएंगे जो वह हमारी जिंदगी में लेकर आए थे। हालाँकि हम उनकी यादों को संजोए हुए हैं जिन्होंने उसे इतना खास बनाया।

PunjabKesari

 

2019 में बने थे 'रेस अक्रॉस द वर्ल्ड' का हिस्सा

बता दें साल 2019 में सैम ने ब्रिटिश टीवी शो 'रेस अक्रॉस द वर्ल्ड' में हिस्सा लिया था। इस शो में दो लोगों की टीमें हवाई यात्रा के बिना और एक निश्चित बजट के साथ दुनिया भर के अलग-अलग स्थानों पर यात्रा करती हैं। इस शो से सैम को काफी लोकप्रियता मिली थी। अब उनके अचानक चले जाने से हर कोई हैरान है और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है।

सैम गार्डिनर का असमय निधन निश्चित रूप से उनके प्रशंसकों और हॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी क्षति है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!