Edited By Anu Malhotra,Updated: 15 May, 2025 07:47 AM

ओंटारियो के एक व्यवसायी हरजीत सिंह ढड्डा की मिसिसॉगा में दोपहर के समय गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना डिक्सन और डेरी रोड के पास ट्रैनमेरे ड्राइव और टेलफोर्ड वे पर हुई। ओंटारियो के बिज़नेसमैन हरजीत सिंह धड्डा की हत्या के मामले में फिरौती की...
नेशनल डेस्क: ओंटारियो के एक व्यवसायी हरजीत सिंह ढड्डा की मिसिसॉगा में दोपहर के समय गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना डिक्सन और डेरी रोड के पास ट्रैनमेरे ड्राइव और टेलफोर्ड वे पर हुई। ओंटारियो के बिज़नेसमैन हरजीत सिंह धड्डा की हत्या के मामले में फिरौती की धमकियों की जांच हो रही है।
यह घटना दोपहर के करीब ट्रैनमियर ड्राइव और टेलफोर्ड वे (डिक्सन और डेरी रोड के पास) पर हुई। हरजीत सिंह धड्डा मूल रूप से बाज़पुर, उत्तराखंड (भारत) के रहने वाले थे और मिसिसॉगा में ट्रकिंग सेफ्टी और कंप्लायंस से जुड़ा व्यवसाय चलाते थे। वह ट्रकिंग इंडस्ट्री में एक जाना-माना नाम माने जाते थे।
करीबी दोस्तों और सूत्रों के अनुसार, हरजीत को पिछले कुछ समय से फिरौती मांगने वाले लोगों की ओर से धमकी भरे फोन कॉल्स मिल रहे थे। माना जा रहा है कि यह हत्या उन्हीं धमकियों से जुड़ी हो सकती है।
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हमलावर कौन थे और उनका मकसद क्या था।