Edited By Pardeep,Updated: 23 May, 2025 12:07 AM

इजराइल रक्षा बलों (IDF) ने हाल ही में लेबनान के पूर्वी बेका घाटी में स्थित हिजबुल्लाह के एक हथियार डिपो पर हवाई हमला किया। IDF के अनुसार, इस हमले में रॉकेट लॉन्चर और अन्य हथियारों का भंडारण स्थल नष्ट कर दिया गया। यह हमला दक्षिणी लेबनान के टूल गांव...
इंटरनेशनल डेस्कः इजराइल रक्षा बलों (IDF) ने हाल ही में लेबनान के पूर्वी बेका घाटी में स्थित हिजबुल्लाह के एक हथियार डिपो पर हवाई हमला किया। IDF के अनुसार, इस हमले में रॉकेट लॉन्चर और अन्य हथियारों का भंडारण स्थल नष्ट कर दिया गया। यह हमला दक्षिणी लेबनान के टूल गांव में किए गए हमले से अलग था।
IDF ने कहा कि इस हमले का उद्देश्य हिजबुल्लाह की सैन्य गतिविधियों को नष्ट करना था, जो इज़राइल के लिए खतरे का कारण बन सकती थीं। IDF ने यह भी कहा कि इस हमले में हिज़्बुल्लाह की गतिविधि की पहचान की गई थी और इसलिए इसे निशाना बनाया गया।
इसके अतिरिक्त, IDF ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के रॉकेट लॉन्चरों पर भी हमला किया। IDF ने कहा कि हिजबुल्लाह की उपस्थिति और गतिविधि "इजराइल और लेबनान के बीच समझौतों का स्पष्ट उल्लंघन" है। इस हमले के बाद, लेबनान के बेका घाटी क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई जा रही है।