Edited By rajesh kumar,Updated: 30 May, 2023 03:54 PM
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान ने शहबाज शरीफ सरकार को चुनौती दी है कि वह अगले 2 से 3 सप्ताह तक उनकी पार्टी के जितने सदस्यों को तोडऩा चाहती है, तोड़ ले परंतु उसके बाद चुनावों की घोषणा करके दिखाए।
इस्लामाबाद (ए.एन.आई.): पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान ने शहबाज शरीफ सरकार को चुनौती दी है कि वह अगले 2 से 3 सप्ताह तक उनकी पार्टी के जितने सदस्यों को तोडऩा चाहती है, तोड़ ले परंतु उसके बाद चुनावों की घोषणा करके दिखाए।
इमरान ने कहा कि सरकार हमारी पार्टी के बहुत से नेताओं को पहले ही तोड़ चुकी है और कई और टूटेंगे पर मेरा अनुरोध है कि समय-सीमा दी जाए क्योंकि देश विनाश की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने दोहराया कि जब सरकार को लगे कि उसने पी.टी.आई. से काफी लोगों को तोड़ लिया है और पी.टी.आई. अब चुनाव लडऩे में सक्षम नहीं है तो वह चुनाव की घोषणा करे।
इमरान माफी मांगें तो बातचीत संभव
वित्त मंत्री इशाक डार ने संकेत दिया है कि देश में जारी सियासी गतिरोध को दूर करने के लिए इमरान से बातचीत की जा सकती है बशर्ते वह 9 मई को हुई हिंसा के लिए देश से माफी मांगें।