Edited By Pardeep,Updated: 21 Jun, 2025 10:12 PM

अमेरिकी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, मिसौरी के व्हाइटमैन एयर बेस से कम से कम 6 B‑2 स्टेल्थ बॉम्बर्स यूरोप/प्रशांत मार्ग से उड़ान भर रहे हैं।
इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिकी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, मिसौरी के व्हाइटमैन एयर बेस से कम से कम 6 B‑2 स्टेल्थ बॉम्बर्स यूरोप/प्रशांत मार्ग से उड़ान भर रहे हैं। इन विमानों का उद्देश्य संभवतः गुआम या डिएगो गार्सिया की ओर बढ़ना है — जो रणनीतिक रूप से ईरान के परमाणु ठिकानों के करीब है।
बंकर-बस्टर बमों की संभावना
B‑2 विमान लगभग 15 टन के दो GBU‑57 “Massive Ordnance Penetrator” यानी बंकर-बस्टर बम ले जाने में सक्षम हैं। ये बड़े क्षमता वाले बम विशेष रूप से गहरी सुरंगों या पहाड़ी संरचनाओं में छिपे परमाणु ठिकानों को निशाना बना सकते हैं, जैसे कि फोर्डो और नटांज ।
ईंधन भरने की रणनीति
इन बॉम्बर विमानों ने मिसौरी से उड़ान के बाद प्रशांत महासागर में हुआ रिमोट-रिफ्यूलिंग (हाई-इन्हेल) ऑपरेशन, जिससे संकेत मिलता है कि विमान भारी पेलोड (बंकर-बस्टर सहित) लेकर उड़ रहे हैं ।
ट्रंप का दो सप्ताह का अल्टीमेटम
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने घोषणा की है कि वे अगले दो हफ्तों में यह निर्णय लेंगे कि ईरान पर हमले का आदेश दें या नहीं। उनका कहना है कि ईरान को परमाणु कार्यक्रम बंद करने की पेशकश की जा रही है; यदि नहीं हुआ तो कार्रवाई विकल्प रहेगा ।
प्रतिबंध और रणनीतिक दबाव
इस तैनाती का एक उद्देश्य डिप्लोमैटिक दबाव बढ़ाना भी है—ट्रंप प्रशासन का मानना है कि अमेरिकी तैयारियों का प्रदर्शन ईरान को बातचीत के लिए प्रेरित कर सकता है, और अगर नाकाम हो तो तबतक ऑप्शन तैयार रहेगा ।
विशेषज्ञों की तर्क
विश्लेषकों के अनुसार, फोर्डो जैसी गहरी परमाणु सुविधाओं को नष्ट करने के लिए केवल ये बंकर-बस्टर पर्याप्त हो सकते हैं। फिलहाल, इस हमले की योजना पर पेंटागन में तीखी बहस चल रही है कि क्या 30,000 पाउंड के बमों से केवल क्षति होगी या पूरी तरह नष्ट हो पाएगा ।
क्षेत्रीय और वैश्विक स्थिति
-
इज़राइल मांग कर रहा है कि अमेरिका बंकर-बस्टर सप्लाई करे, क्योंकि उसके पास स्वयं ऐसा हथियार नहीं है।
-
पेंटागन ने मिसाइल रिफ्यूलर्स, एयर डिफेंस बल, और विमान वाहक ग्रुप जैसे अन्य संसाधनों को भी सक्रिय कर रखा है ।