Edited By Tanuja,Updated: 22 Jun, 2025 11:10 AM

इजराइल के हवाईअड्डा प्राधिकरण ने रविवार को कहा कि वह ईरान के परमाणु स्थलों पर अमेरिका के हमलों के मद्देनजर देश का हवाई क्षेत्र बंद कर रहा है। प्राधिकरण ने कहा कि...
International Desk: इजराइल के हवाईअड्डा प्राधिकरण ने रविवार को कहा कि वह ईरान के परमाणु स्थलों पर अमेरिका के हमलों के मद्देनजर देश का हवाई क्षेत्र बंद कर रहा है। इसके चलते फिलहाल भारतीयों को निकालने वाली पहली फ्लाइट रद्द हो गई है।इजराइली प्राधिकरण ने कहा कि वह ‘हालिया घटनाक्रम के कारण' हवाई यातायात बंद कर रहा है। हालांकि प्राधिकरण ने यह नहीं बताया कि यह कितने समय तक रहेगा। अमेरिका ने रविवार तड़के ईरान के तीन परमाणु स्थलों पर हमले किए और ईरान के परमाणु कार्यक्रम को तबाह करने के मकसद से इजराइल की ओर से शुरू किए गए हमलों में शामिल हो गया।
इस बीच ईरान ने कहा कि इस्फहान, फोर्दो, नतांज और अन्य परमाणु प्रतिष्ठानों पर अमेरिका के हमले के बाद ‘विकिरण के कोई संकेत नहीं मिले' हैं। ईरान की सरकारी मीडिया ने देश के राष्ट्रीय परमाणु सुरक्षा प्रणाली केंद्र के बयान का हवाला देते हुए खबर दी है कि ‘विकिरण डिटेक्टर' ने हमलों के बाद कोई रेडियोधर्मी उत्सर्जन नहीं पाया।