Edited By Rohini Oberoi,Updated: 23 Jun, 2025 10:06 AM

इजरायल द्वारा ईरान पर किए गए हमलों में कम से कम 950 लोगों की मौत हुई है और 3,450 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं। यह चौंकाने वाली जानकारी एक मानवाधिकार संगठन ने दी है। यह आंकड़े ईरान में हमलों की गंभीरता और उनके मानवीय प्रभाव को दर्शाते हैं।
इंटरनेशनल डेस्क। इजरायल द्वारा ईरान पर किए गए हमलों में कम से कम 950 लोगों की मौत हुई है और 3,450 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं। यह चौंकाने वाली जानकारी एक मानवाधिकार संगठन ने दी है। यह आंकड़े ईरान में हमलों की गंभीरता और उनके मानवीय प्रभाव को दर्शाते हैं।
इजरायल पर भी जवाबी मिसाइल हमले
इजरायली सेना (IDF) ने बताया है कि ईरान की तरफ से किए गए मिसाइल अटैक के कारण मध्य इजरायल में सायरन बज रहे हैं। IDF का कहना है कि ईरान से इजरायल की ओर कई मिसाइलें दागी गई हैं। यह जवाबी कार्रवाई दोनों देशों के बीच तनाव को और बढ़ा रही है और क्षेत्र में एक बड़े संघर्ष की आशंका को बल दे रही है।
हाल के दिनों में ईरान और इजरायल के बीच सैन्य टकराव में तेज़ी आई है जिसमें दोनों पक्ष एक-दूसरे पर हमला करने का आरोप लगा रहे हैं। ईरान का यह दावा कि उसके परमाणु ठिकानों पर हमले हुए हैं और अब इजरायल पर जवाबी मिसाइल हमलों की खबरें मध्य पूर्व की स्थिति को अत्यधिक अस्थिर बना रही हैं। वैश्विक समुदाय इन घटनाओं पर कड़ी नज़र रख रहा है और शांति बहाली के प्रयासों की उम्मीद कर रहा है।