कीड़े-मकौड़े खाए, अपना पेशाब पिया...31 दिन तक जंगल में ऐसे जिंदा रहा शख्स

Edited By Seema Sharma,Updated: 03 Mar, 2023 02:15 PM

man lived like this in the jungle for 31 days

लगभग 31 दिनों तक अकेले बिना पानी और खाने के अमेजन रेनफॉरेस्ट (Amazon Rainforest) में फंसे शख्स का रेस्क्यू कर उसे बचाया गया है। हर कोई हैरान है कि बिना भोजन और पानी के भले यह शख्स जंगल में जिंदा कैसे रहा।

इंटरनेशनल डेस्क: लगभग 31 दिनों तक अकेले बिना पानी और खाने के अमेजन रेनफॉरेस्ट (Amazon Rainforest) में फंसे शख्स का रेस्क्यू कर उसे बचाया गया है। हर कोई हैरान है कि बिना भोजन और पानी के भले यह शख्स जंगल में जिंदा कैसे रहा। बोलिवया का एक शख्स अमेजन के घने और खतरनाक जंगल में 31 दिन तक भटकता रहा। शख्स ने जीवित रहने के लिए जंगल के कीड़े-मकौड़ों को खाया और बारिश का पानी पिया लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया, जब उसे पानी न होने के कारण अपना पेशाब पीना पड़ा।

 

शख्स ने सुनाई आपबीती

30 साल के जोनाथन एकोस्टा ने बताया कि वह अपने चार दोस्तों के साथ 25 जनवरी को उत्तरी बोलीविया के अमेजन के जंगलों में शिकार के लिए गया था। इस दौरान वह अपने दोस्तों से बिछड़ गया। एकोस्टा के पास जो बंदूक थी उसमें सिर्फ एक गोली थी। उसके पास न तो माचिस थी और न ही टॉर्च थी। एकोस्टा ने बताया कि जीवित रहने के लिए उनके पास कीड़े-मकौड़ों को खाने के अलावा कोई दूसरा चारा नहीं था।

 

एकोस्टा ने रोते हुए एक स्थानीय टीवी चैनल को बताया, 'यह अद्भुत है, मुझे यकीन नहीं हो रहा कि लोग इतने लंबे समय तक किसी की खोज को जारी रखते हैं। मैंने जंगल में कीड़े-मकौड़े खाए। मैंने जिंदा रहने के लिए क्या-क्या नहीं किया। उसने बताया कि जीवित रहने के लिए जंगल में पाए जाने वाले पपीते जैसे एक जंगली फल को भी खाया। हर समय ईश्वर से बारिश की प्रार्थना करता था ताकि पीने के लिए पानी मिल सके। बारिश के पानी को अपने जूतों में जमा करके पीते था लेकिन जब कुछ दिन बारिश नहीं हुई तो उनकी जान पर बन आई जिसके बाद उसने जिंदा रहने के लिए अपना पेशाब पिया। एकोस्टा ने बताया कि जंगल में उसका सामना जगुआर सहित कई खतरनाक जानवरों से हुआ। वहीं जो उसकी बंदूक में आखिरी गोली थी उसने उसका इस्तेमाल खतरनाक जानवरों को डराने के लिए किया।

 

एकोस्टा के शरीर में पानी की कमी

एकोस्टा को एक रेस्क्यू टीम ने खोज निकाला और उसे वहां से बचाया। एकोस्टा का टखना टूट गया और उनके शरीर में पानी की भारी कमी हो गई। उसका चेहरा भी बुरी तरह सूज गया था। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। चमत्कारिक रूप से बच जाने के बाद एकोस्टा ने अब अपने जीवन को ईश्वर को समर्पित करने की कमस खाई। एकोस्टा ने कहा कि वह अब कभी शिकार पर नहीं जाएगा और ईश्वर के लिए संगीत बनाने में अपना जीवन गुजारेगा।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!