पाकिस्तान जमात-ए-इस्लामी प्रमुख की चेतावनी- PAK में बिगड़े हालात, मार्शल लॉ लगने के आसार

Edited By Tanuja,Updated: 27 Mar, 2023 05:44 PM

martial law can be imposed in pak if imran khan parties tussle

पाकिस्तान जमात-ए-इस्लामी (JI ) के प्रमुख सिराजुल हक ने कहा है कि पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (PDM) और  इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-...

लाहौर: पाकिस्तान जमात-ए-इस्लामी (JI ) के प्रमुख सिराजुल हक ने कहा है कि पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (PDM) और  इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के बीच तनाव के चलते देश में मार्शल लॉ लागू हो सकता है। जेआई प्रमुख ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, मौजूदा पीडीएम सरकार देश पर बोझ बन गई है। सिराजुल हक ने विरोध प्रदर्शनों को दबाने के सरकार के प्रयासों की निंदा करते हुए कहा: शांतिपूर्ण प्रदर्शन हर राजनीतिक दल का संवैधानिक अधिकार है।
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने सिराजुल हक के हवाले से कहा, सरकार और पाकिस्तान का निर्वाचन आयोग (ECP) चुनाव से भागकर संविधान और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन कर रहे हैं।

 

सिराजुल हक ने कहा कि कार्यवाहक पंजाब प्रांतीय सरकार पीडीएम का हिस्सा है। उन्होंने कहा कार्यवाहक सरकार के बयानों से लगता है कि वे लंबे समय तक रहेंगे। मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि यह देश एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया से अस्तित्व में आया है और केवल लोकतांत्रिक तरीके से ही टिका रह सकता है। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, गंभीर परिणामों की चेतावनी देते हुए उन्होंने घोषणा की कि वे संविधान को कमजोर करने वालों का विरोध करेंगे।

 

सत्तारूढ़ गठबंधन के दोहरेपन की ओर इशारा करते हुए, जेआई प्रमुख ने कहा कि PPP और PML-N सत्ता में आने से पहले मुद्रास्फीति का विरोध कर रहे थे।
सिराजुल हक ने कहा, मुफ्त गेहूं के आटे की लाइनें मौत बेच रही हैं।  मूलभूत जरूरतों की दौड़ में पांच गरीब लोग पहले ही शहीद हो चुके हैं। सिराजुल हक ने आरोप लगाया कि पीपीपी, पीएमएल-एन और पीटीआई समेत ये पार्टियां अपने प्रोटोकॉल, भत्तों, लग्जरी कारों और हवेलियों को छोड़ने को तैयार नहीं हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Chennai Super Kings

Match will be start at 23 May,2023 07:30 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!