Edited By Tanuja,Updated: 16 Jun, 2025 11:55 AM

अगर आपने आज आसमान में बहुत सारे विशाल सैन्य विमान उड़ते देखे हैं, तो आप कोई सपना नहीं देख रहे ये सब असल में हो रहा है।अमेरिका के विभिन्न सैन्य ठिकानों से एक बड़ी संख्या में...
Washington: अगर आपने आज आसमान में बहुत सारे विशाल सैन्य विमान उड़ते देखे हैं, तो आप कोई सपना नहीं देख रहे ये सब असल में हो रहा है।अमेरिका के विभिन्न सैन्य ठिकानों से एक बड़ी संख्या में एरियल रिफ्यूलिंग टैंकर विमान (यानी हवा में ईंधन भरने वाले विमान, जिन्हें "उड़ते हुए पेट्रोल पंप" भी कहा जाता है) उड़ान भर चुके हैं और ये सभी यूरोप की दिशा में बढ़ते दिख रहे हैं।
क्या संकेत दे रहे ये घटनाक्रम?
- इस तरह के टैंकर विमान तब भेजे जाते हैं जब अमेरिका बड़ी संख्या में लड़ाकू विमानों को लंबे समय तक आसमान में तैनात रखना चाहता है।
- टैंकर विमानों की ये तैनाती बताती है कि कोई बड़ी सैन्य गतिविधि या ऑपरेशन की तैयारी हो रही है।
- ऐसा तभी होता है जब संभावित युद्ध या सैन्य तनाव बढ़ रहा हो और अमेरिकी सेना को अपने लड़ाकू विमानों को दूरस्थ क्षेत्रों में लंबे समय तक मिशन पर भेजना हो।
क्या बोले रक्षा विशेषज्ञ
हाल के दिनों में यूरोप में रूस और नाटो (NATO) के बीच तनाव पहले से कहीं ज्यादा बढ़ा है। ऐसे में यह आशंका जताई जा रही है कि अमेरिका पूर्वी यूरोप या बाल्टिक क्षेत्र में सैन्य उपस्थिति बढ़ा सकता है। रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि "इतने सारे टैंकर विमानों का एक साथ उड़ान भरना सामान्य बात नहीं है। यह दर्शाता है कि अमेरिका किसी बड़े एयर ऑपरेशन की तैयारी में है।" अगर ऐसा है तो जल्द ही F-16, F-35 जैसे लड़ाकू विमान भी यूरोप भेजे जा सकते हैं।
Pentagon से कोई आधिकारिक बयान नहीं
अमेरिकी रक्षा मंत्रालय (Pentagon) ने अभी तक इस मिशन पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। लेकिन इंटरनेट पर और सोशल मीडिया पर लोग लगातार टैंकर विमानों की उड़ानों की लाइव लोकेशन साझा कर रहे हैं, जिससे ये खबर और ज्यादा गर्म हो गई है।आकाश में इन विशाल विमानों की हलचल यह साफ संकेत दे रही है कि कुछ बड़ा और असामान्य घटने वाला है। अमेरिका की यह गतिविधि किसी बड़े सैन्य ऑपरेशन की ओर इशारा कर रही है। आने वाले कुछ दिन यूरोप और दुनिया की सुरक्षा के लिहाज से बेहद अहम हो सकते हैं।