मौलाना की शहबाज सरकार को खुली धमकी-, पाकिस्तान में “खुलेआम तोड़ेंगे” कानून, 10 साल की लड़कियों की कराएंगे शादी

Edited By Updated: 29 Jan, 2026 01:11 PM

maulana fazlur sparks outrage by arrange marriages for 10 year olds

पाकिस्तान में कट्टरपंथी मौलाना फजलुर रहमान ने बाल विवाह रोकथाम कानून का खुला विरोध करते हुए 10 साल के बच्चों की शादी कराने की धमकी दी है। इस बयान से शहबाज शरीफ सरकार, मानवाधिकार संगठनों और समाज में गहरी चिंता पैदा हो गई है।

Islamabad: पाकिस्तान में एक बार फिर कट्टरपंथ और कानून के बीच टकराव खुलकर सामने आ गया है। जमीत उलेमा-ए-इस्लाम (JUI-F) के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने शहबाज शरीफ सरकार द्वारा लाए गए पारिवारिक कानून सुधारों का खुला विरोध करते हुए विवादास्पद बयान दिया है। मौलाना फजलुर रहमान ने बाल विवाह रोकथाम बिल 2025 के खिलाफ बोलते हुए कहा कि वह इसके विरोध में 10 साल तक के बच्चों की शादी कराएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वह इन शादियों में स्वयं शामिल होंगे और सरकार के कानून को “खुलेआम तोड़ेंगे”।

 

ये भी पढ़ेंः- मामला गड़बड़ हैः हमेशा के लिए अंधे हो सकते इमरान खान !  आधी रात को गुप्त तरीके से भेजे गए अस्पताल     
 

पाकिस्तानी संसद ने हाल ही में घरेलू हिंसा (रोकथाम और संरक्षण) अधिनियम 2026 पारित किया है, जिसमें बच्चों और महिलाओं के खिलाफ शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक हिंसा को अपराध घोषित किया गया है। इसके साथ ही इस्लामाबाद क्षेत्र में शादी की न्यूनतम उम्र 18 साल तय की गई है। मौलाना फजलुर रहमान ने इन कानूनों को “गैर-इस्लामी और असंवैधानिक” बताते हुए कहा कि संसद को धार्मिक मामलों में दखल देने का अधिकार नहीं है।


ये भी पढ़ेंः- भारत-EU ट्रेड डील से अमेरिका को लगी मिर्ची ! बोला- यूरोप खुद अपने पैरों पर मार रहा कुल्हाड़ी, यूक्रेन युद्ध...
 

उन्होंने मांग की कि इन कानूनों को इस्लामिक विचारधारा परिषद के पास भेजा जाए। उनके इस बयान के बाद पाकिस्तान में राजनीतिक दलों, मानवाधिकार संगठनों और महिला अधिकार कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह विवाद पाकिस्तान में धार्मिक सत्ता, संविधान और मानवाधिकारों के बीच लंबे समय से चले आ रहे संघर्ष को फिर उजागर करता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!