Edited By Anu Malhotra,Updated: 30 May, 2025 03:52 PM

गुरुवार, 29 मई को दक्षिण कोरिया के पोहांग शहर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां साउथ कोरियन नेवी का एक पेट्रोलिंग विमान टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद क्रैश हो गया।
नेशनल डेस्क: गुरुवार, 29 मई को दक्षिण कोरिया के पोहांग शहर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां साउथ कोरियन नेवी का एक पेट्रोलिंग विमान टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद क्रैश हो गया।
पहाड़ी इलाके में गिरा विमान, भड़क उठी आग
यह हादसा दोपहर 1:43 बजे हुआ जब नेवी का P-3CK टोही विमान अपने बेस से उड़ा था। उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद यह विमान शहर के बाहरी इलाके में स्थित एक पहाड़ी और घने जंगल वाले क्षेत्र में गिर पड़ा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि विमान ने तुरंत आग पकड़ ली और कुछ ही समय में जलकर पूरी तरह खाक हो गया।
जंगल में नहीं फैली आग, बड़ा नुकसान टला
हालांकि विमान जलकर राख हो गया, लेकिन राहत की बात यह रही कि आग जंगल के अन्य हिस्सों में नहीं फैली। दमकल कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, जिससे एक बड़े जंगलीय संकट को टाल दिया गया।
चार सैनिकों की दर्दनाक मौत
विमान में उस वक्त कुल चार लोग सवार थे, जो सभी दक्षिण कोरियन नेवी के सदस्य थे। अफसोस की बात है कि इस हादसे में चारों की मौके पर ही मौत हो गई। बचाव टीम ने सभी शवों को बरामद कर लिया है।
क्रैश के कारणों की जांच शुरू
पोहांग पुलिस और रक्षा विभाग ने इस दुर्घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। अब तक दुर्घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन विशेषज्ञ तकनीकी खामी, मौसम और मानवीय त्रुटि जैसे संभावित कारणों की जांच कर रहे हैं।