Edited By Pardeep,Updated: 17 Jun, 2025 12:54 AM

ईरान और इजराइल के बीच जारी युद्ध चौथे दिन में पहुंच चुका है और हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं।
इंटरनेशनल डेस्कः ईरान और इजराइल के बीच जारी युद्ध चौथे दिन में पहुंच चुका है और हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। ऐसे में भारत सरकार ने अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए एक बड़ा और त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है।
पहले बैच में 100 भारतीयों को निकाला गया
सरकारी सूत्रों के अनुसार, भारत ने ईरान में फंसे भारतीयों को निकालने का अभियान तेज कर दिया है। पहला बैच में 100 भारतीय नागरिकों को आज रात तक ईरान से ज़मीनी रास्ते से आर्मेनिया भेजा जा रहा है।
यह कदम नई दिल्ली और तेहरान के बीच कूटनीतिक बातचीत के बाद संभव हो सका है।
ईरान में 10,000 से ज्यादा भारतीय फंसे हुए
-
ईरान सरकार ने युद्ध के मद्देनजर अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया है, जिससे एयर रूट से बाहर निकलना संभव नहीं है।
-
भारत सरकार के अनुसार, ईरान में करीब 10,000 भारतीय नागरिक और छात्र मौजूद हैं।
-
ईरानी अधिकारियों ने भारत को आश्वासन दिया है कि वह इन भारतीय नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकलने में मदद करेंगे।
भारत ने बनाए वैकल्पिक ज़मीनी रास्ते
अब भारतीयों को ईरान के पड़ोसी देशों के ज़रिए निकाला जा रहा है, जिनमें प्रमुख हैं:
इन सीमाओं पर स्पेशल चेकपॉइंट्स बनाए गए हैं ताकि निकासी को सुरक्षित और सुव्यवस्थित ढंग से अंजाम दिया जा सके।
भारतीय दूतावास लगातार सक्रिय
तेहरान स्थित भारतीय दूतावास लगातार पूरे हालात पर नजर रखे हुए है और स्थानीय प्रशासन व छात्र संगठनों से संपर्क में है।
दूतावास ने 15 जून को एक एडवाइजरी जारी कर सभी भारतीयों और PIO (Persons of Indian Origin) नागरिकों से कहा है कि: