Edited By Tanuja,Updated: 06 Jun, 2023 01:52 PM

सऊदी अरब की राष्ट्रीय टीम नेपाल के काठमांडू में 8 से 10 जून तक आयोजित होने वाली दूसरी माउंट एवरेस्ट अंतर्राष्ट्रीय योग चैंपियनशिप में अपनी पहली...
दुबई: सऊदी अरब की राष्ट्रीय टीम नेपाल के काठमांडू में 8 से 10 जून तक आयोजित होने वाली दूसरी माउंट एवरेस्ट अंतर्राष्ट्रीय योग चैंपियनशिप में अपनी पहली बार अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पूरी तरह तैयार है। सऊदी की अरब न्यूज ने बताया कि सऊदी अरब की टीम एक जून को राजधानी पहुंची जहां वे मुख्य कोच विजय यादव की देखरेख में विशेष ट्रेनिंग ले रही है। समाचार रिपोर्ट के अनुसार, विजय यादव ने अपने करियर के दौरान पांच स्वर्ण सहित 50 से अधिक पदक जीते हैं।
सऊदी योग समिति के अध्यक्ष नौफ अल-मरवाई ने कहा कि उन्हें टीम पर गर्व है। अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि टीम कई अन्य देशों से बेहतर प्रदर्शन करेगी। नौफ अल-मरवाई ने आगे कहा कि टीम में अहमद शिलाती, समहेर अल-मल्की, जौदा शराफ, जौद अबेद और बदर अल-गमदी शामिल हैं।