Edited By ,Updated: 01 May, 2016 07:03 PM

दुनियाभर के अलग-अलग हिस्सों में कई ऐसे योग गुरु हैं, जो लोगों को योग करने का महत्व बताते हैं । ब्रिटेन के रहने वाले स्टीवर्ट गिलक्रिस्ट....
इंग्लैंड : दुनियाभर के अलग-अलग हिस्सों में कई ऐसे योग गुरु हैं, जो लोगों को योग करने का महत्व बताते हैं । ब्रिटेन के रहने वाले स्टीवर्ट गिलक्रिस्ट (53) भी ऐसे ही एक योग गुरु हैं, जो लोगों को हॉट योगा सिखाते हैं ।
ब्रिटेन की कई मशहूर हस्तियां भी स्टीवर्ट से योगा सीखने आती हैं । बड़े-बड़े बालों वाले योग गुरु स्टीवर्ट गिलक्रिस्ट को ब्रिटेन में सबसे टची-फीलि योगा टीचर के रूप में जाना जाता है । स्टीवर्ट कहते हैं कि वे साल में सिर्फ एक बार समुद्र के पानी से नहाते है और अपने बालों को भी नहीं काटते हैं । फिर एक महीने तक उनकी बॉडी से कोई दुर्गंध नहीं आती और अगर दुर्गंध आती भी है तो उसमें कुछ ऐसा आकर्षण होता है, जिससे प्रभावित होकर लोग उनसे योग सीखने आते हैं ।