ट्रंप-मस्क टकराव गहराया, Tesla के शेयर 13% गिरे, सब्सिडी खत्म करने की धमकी

Edited By Pardeep,Updated: 06 Jun, 2025 06:29 AM

trump musk conflict deepens tesla shares fall 13

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच तेज़ होता राजनीतिक और आर्थिक विवाद अब सीधे शेयर बाजार पर असर डालने लगा है। गुरुवार को टेस्ला के शेयरों में 13% की भारी गिरावट आई जो इस साल की अब तक की सबसे बड़ी एक-दिनी गिरावट है।

वॉशिंगटन/न्यूयॉर्क: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच तेज होता राजनीतिक और आर्थिक विवाद अब सीधे शेयर बाजार पर असर डालने लगा है। गुरुवार को टेस्ला के शेयरों में 13% की भारी गिरावट आई जो इस साल की अब तक की सबसे बड़ी एक-दिनी गिरावट है।


विवाद की जड़: ट्रंप का नया टैक्स बिल

अमेरिकी संसद (कांग्रेस) में एक बजट और टैक्स बिल पर चर्चा हो रही है, जिसे ट्रंप सरकार आगे बढ़ा रही है।
इस बिल में:

मस्क, जिनकी कंपनियां Tesla और SolarCity इस क्षेत्र में बड़े खिलाड़ी हैं, ने इस बिल को “Disgusting Abomination” (घिनौना विधेयक) कहा और इसकी खुलकर आलोचना की है।


ट्रंप vs मस्क: अब दोस्त नहीं, प्रतिद्वंदी

गुरुवार को ओवल ऑफिस से ट्रंप ने कहा: “मेरा और एलन का रिश्ता बहुत अच्छा था। अब शायद नहीं रहेगा। मैं बहुत हैरान हूं।”

इसके जवाब में मस्क ने X (पहले ट्विटर) पर तंज कसते हुए लिखा: “मेरे बिना ट्रंप चुनाव हार जाते। डेमोक्रेट्स हाउस कंट्रोल करते और सीनेट में रिपब्लिकन बस 51-49 से जीतते।”


ट्रंप ने दी धमकी: सब्सिडी और कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दो

ट्रंप ने इसके बाद Truth Social पर और तीखा हमला करते हुए लिखा: “एलन अब बर्दाश्त के बाहर हो गया था, इसलिए मैंने उससे दूरी बना ली। मैंने उसका EV मैनडेट भी हटा दिया — वो नियम जो हर किसी को इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने के लिए मजबूर करता था। और अब वो पागल हो गया है!”

ट्रंप ने संकेत दिया कि सरकार अब मस्क की कंपनियों को मिलने वाली सब्सिडी और कॉन्ट्रैक्ट्स को खत्म कर सकती है।


टेस्ला शेयरों का हाल

  • गुरुवार को 13% गिरावट, यानी अरबों डॉलर की मार्केट वैल्यू का नुकसान

  • इस हफ्ते अब तक 17% नीचे

  • पूरे साल में अब तक 25% की गिरावट

  • दिसंबर 2024 में जो शेयर $488.54 पर था, अब उससे बहुत नीचे चल रहा है

मई 2025 में टेस्ला के शेयरों ने भले ही 22% की तेजी दिखाई थी, लेकिन वो रैली अब इस विवाद में डूबती नज़र आ रही है।


मस्क के लिए बढ़ती मुश्किलें

टेस्ला फिलहाल कई गंभीर कारोबारी चुनौतियों का सामना कर रही है:

  1. यूरोप और अमेरिका में EV की बिक्री घट रही है

  2. ब्रांड इमेज कमजोर हो रही है

  3. ऑस्टिन, टेक्सास में बिना ड्राइवर वाली टैक्सी सेवा (Robotaxi) लॉन्च करने का दबाव है

  4. Waymo और Uber की साझेदारी पहले से बाज़ार में मौजूद है

  5. Tesla की Robotaxi सेवा में देरी, जबकि मस्क ने कहा है कि टेस्टिंग चल रही है

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!