Edited By Tanuja,Updated: 29 Jun, 2025 11:18 AM

अमेरिकी संसद के उच्च सदन सीनेट में कर छूट, व्यय में कटौती और निर्वासन निधि में वृद्धि के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विधेयक ने एक महत्वपूर्ण प्रक्रियात्मक चरण को बमुश्किल पार कर लिया ...
Washington: अमेरिकी संसद के उच्च सदन सीनेट में कर छूट, व्यय में कटौती और निर्वासन निधि में वृद्धि के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विधेयक ने एक महत्वपूर्ण प्रक्रियात्मक चरण को बमुश्किल पार कर लिया है। इस विधेयक को पारित करने की निर्धारित समयसीमा चार जुलाई है। शनिवार देर रात सीनेट की बैठक के दौरान प्रक्रियात्मक चरण में हुए मतदान में विधेयक के पक्ष में 51 जबकि विरोध में 49 वोट पड़े। दोनों वोट बराबर होने की सूरत में ‘टाई ब्रेक' के लिए उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस सदन में मौजूद थे। विपक्षी सांसद बातचीत के लिए एकत्र हुए तो सदन में तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई और गतिरोध पैदा होने के कारण घंटों तक मतदान रुका रहा।
उद्योगपति एलन मस्क ने शनिवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के व्यापक कर एवं व्यय कटौती विधेयक के प्रति एक बार फिर नाराजगी जताते हुए कहा कि जिस विधेयक को रिपब्लिकन पार्टी के सांसद पारित करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, उससे नौकरियां खत्म हो जाएंगी और उभरते उद्योग ठप्प पड़ जाएंगे। मस्क ने शनिवार को ‘एक्स' पर लिखा, “सीनेट का नवीनतम मसौदा विधेयक अमेरिका में लाखों नौकरियां खत्म कर देगा और हमारे देश को भारी रणनीतिक नुकसान पहुंचाएगा।”
मस्क ने यह बात ऐसे समय में कही है जब सीनेट को लगभग 1,000 पृष्ठों वाले विधेयक पर खुली बहस के लिए मतदान कराना है। उन्होंने कहा, “इससे पुराने उद्योगों को तो लाभ होगा, लेकिन यह उभरते उद्योगों को गंभीर नुकसान पहुंचाता है।” टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ ने बाद में एक पोस्ट में लिखा कि यह विधेयक "रिपब्लिकन पार्टी के लिए राजनीतिक आत्महत्या" होगी। मस्क ने ट्रंप पर नए सिरे से हमला बोला है। हाल में मस्क ने ट्रंप प्रशासन का सरकारी दक्षता विभाग छोड़ते हुए उन पर गंभीर आरोप लगाए थे।