ट्रंप का फिर विवादित बयान, बोले- 'कनाडा खुद आकर मिल जाएगा अमेरिका में, सेना की जरूरत नहीं'

Edited By Updated: 05 May, 2025 07:11 PM

trump says  highly unlikely  us uses military force to annex canada

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने विवादित बयानों को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने एक बार फिर कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की बात कहकर हलचल मचा दी...

Washington: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने विवादित बयानों को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने एक बार फिर कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की बात कहकर हलचल मचा दी है। हालांकि ट्रंप ने स्पष्ट किया कि इसके लिए किसी भी सैन्य कार्रवाई की आवश्यकता नहीं होगी। एनबीसी को दिए एक साक्षात्कार में ट्रंप ने यह बयान दिया, जिसमें उन्होंने अपने संभावित तीसरे कार्यकाल और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस को लेकर भी कई बातें कही।ट्रंप ने कहा कि कनाडा को अमेरिका में शामिल करने के लिए कोई जबरदस्ती नहीं करनी होगी।

 

उनका मानना है कि दोनों देशों के हित और साझा मूल्य एक-दूसरे के इतने करीब हैं कि यह बदलाव स्वाभाविक हो सकता है। हालांकि, उन्होंने इस विचार को पूरी तरह आधिकारिक नीति न बताते हुए एक "संभावना" की तरह प्रस्तुत किया। ट्रंप ने यह भी साफ किया कि वह व्हाइट हाउस में तीसरी बार वापसी की योजना नहीं बना रहे हैं। उन्होंने 2028 के चुनाव में उपराष्ट्रपति जेडी वेंस या किसी अन्य करीबी सहयोगी के भाग लेने की चर्चाओं को भी खारिज किया।साक्षात्कार के दौरान ट्रंप ने अवैध प्रवासियों को देश से निकालने की अपनी नीति पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया संविधान के दायरे में रहकर ही की जा रही है और इसमें कोई गैरकानूनी कदम नहीं उठाया गया।

 
उन्होंने अल साल्वाडोर के किल्मर अब्रेगो गार्सिया के केस का उदाहरण देते हुए कहा कि गार्सिया एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह से जुड़ा था और उसे निर्वासित किया गया, हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि उसे अमेरिका वापस लाया जाए। डोनाल्ड ट्रंप के ये बयानों ने एक बार फिर उन्हें अमेरिका और कनाडा दोनों में राजनीतिक बहस का केंद्र बना दिया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!