निधन के बाद पहली फोटोः ताबूत में पोप फ्रांसिस की तस्वीरों ने दुनिया की आंखें की नम

Edited By Updated: 22 Apr, 2025 02:33 PM

vatican releases first images of pope francis in open coffin

वेटिकन ने पोप फ्रांसिस के निधन के बाद मंगलवार को उनकी पहली तस्वीर जारी की जिसमें ताबूत में रखी उनकी पार्थिव देह के साथ ही प्रार्थना करते हुए वेटिकन के ‘सेक्रेटरी ऑफ स्टेट' ...

International Desk: पूरी दुनिया में शांति, करुणा और आपसी समझ का प्रतीक रहे पोप फ्रांसिस के निधन के बाद, वेटिकन ने मंगलवार को उनकी पहली आधिकारिक तस्वीर सार्वजनिक की। यह तस्वीर उस पवित्र क्षण की है जब वेटिकन के शीर्ष अधिकारी ‘सेक्रेटरी ऑफ स्टेट’ उनकी पार्थिव देह के सामने प्रार्थना में लीन थे।ताबूत के सिरहाने पोप की पवित्र माइटर (पादरी टोपी) को श्रद्धापूर्वक रखा गया है, जो उनके आध्यात्मिक नेतृत्व का प्रतीक है। यह दृश्य डोमुस सेंटा मार्टा होटल के चैपल का है वहीं स्थान जहाँ पोप फ्रांसिस अपने लंबे कार्यकाल के दौरान निवास करते थे।

PunjabKesari

इस भावुक तस्वीर में, पोप फ्रांसिस की पार्थिव देह को एक लकड़ी के ताबूत में शांत मुद्रा में रखा गया है। ताबूत को गहरे लाल रंग के पारंपरिक वस्त्र से ढका गया है  यह रंग कैथोलिक चर्च में बलिदान और प्रेम का प्रतीक माना जाता है।

The Vatican just released new photos of the Pope — a rare glimpse behind the scenes at one of the world’s most influential figures. #Vatican #PopeFrancis#PopeFrancis#Pope #popefrancisdeath pic.twitter.com/jKWwGEOF9h

— Sikkim Media (@SikkimMedia) April 22, 2025

यह होटल वेटिकन परिसर में स्थित है और यहीं पर उनका अंतिम समय भी बीता। वेटिकन ने पुष्टि की कि यह तस्वीर "निधन की आधिकारिक पुष्टि" की रस्म के दौरान ली गई थी। पोप फ्रांसिस न केवल कैथोलिक चर्च के सर्वोच्च धर्मगुरु थे, बल्कि वे एक ऐसे नेता थे जिन्होंने गाजा जैसे युद्धग्रस्त क्षेत्रों के छोटे ईसाई समुदायों से भी नियमित संवाद किया। उनका निधन न केवल एक धार्मिक क्षति, बल्कि मानवता की एक बड़ी हानि के रूप में देखा जा रहा है।

PunjabKesari

उच्चस्तरीय पादरियों ने फैसला किया है कि सेंट पीटर्स बेसेलिका में पोप फ्रांसिस की पार्थिव देह को अंतिम दर्शन के लिए बुधवार सुबह रखा जाएगा। इससे पहले उनकी पार्थिव देह को वेटिकन होटल से लाया गया जहां वह रहते थे। धार्मिक अनुष्ठानों के संचालक, आर्कबिशप डिएगो रवेली ने कॉलेज ऑफ कार्डिनल्स के आदेश के तहत पोप की अंतिम यात्रा के लिए निर्देश जारी किए। कॉलेज ऑफ कार्डिनल्स ने फ्रांसिस के निधन के बाद पहला निर्णय लेने के लिए मंगलवार को बैठक की। पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार के लिए शनिवार सुबह 10 बजे का समय तय किया गया है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!