सीजफायर की गिनती शुरू! क्या भारत-पाक के बीच फिर होगा युद्ध, विदेश मंत्री ने दी डेडलाइन, बढ़ा तनाव

Edited By Updated: 16 May, 2025 10:36 AM

will war break out again after may 18

भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर को लेकर पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने एक सनसनीखेज बयान दिया है। उन्होंने दावा किया है कि दोनों देशों के बीच यह सीजफायर सिर्फ 18 मई तक ही सीमित है। इस बयान के बाद दोनों देशों के बीच फिर से सैन्य संघर्ष शुरू...

इंटरनेशनल डेस्क। भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर को लेकर पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने एक सनसनीखेज बयान दिया है। उन्होंने दावा किया है कि दोनों देशों के बीच यह सीजफायर सिर्फ 18 मई तक ही सीमित है। इस बयान के बाद दोनों देशों के बीच फिर से सैन्य संघर्ष शुरू होने की आशंकाएं गहराने लगी हैं।

इशाक डार ने कहा कि 14 मई को दोनों देशों के सैन्य अभियानों के महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच हॉटलाइन संपर्क के दौरान यह समझौता हुआ था। हालांकि उन्होंने इस समझौते की शर्तों और इसके पीछे के कारणों का खुलासा नहीं किया।

क्या 18 मई के बाद फिर होगा युद्ध?

इशाक डार के इस बयान ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या 18 मई के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच फिर से सैन्य संघर्ष शुरू हो जाएगा? क्या यह बयान पाकिस्तान की किसी नई चाल का हिस्सा है? क्या दोनों देशों के बीच बातचीत पूरी तरह से टूट गई है? इन सवालों का जवाब अभी तक स्पष्ट नहीं है।

 

यह भी पढ़ें: 'Operation Sindoor' से बौखलाया पाक! फिर दी भारत को धमकी, बोला- अबकी बार जवाब बहुत क्रूर होगा...

 

सीमा पर तनाव कम करने की कोशिशें

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान की सेनाओं ने सीमा पर तनाव कम करने के लिए परस्पर विश्वास के उपाय जारी रखने का निर्णय लिया है। सेना ने गुरुवार देर शाम बताया कि दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच 10 मई को बनी सहमति और समझ को आगे बढ़ाने के लिए सीमा पर परस्पर विश्वास बढ़ाने के उपाय जारी रखने का निर्णय लिया गया है। हालांकि सेना ने यह स्पष्ट नहीं किया कि आज का यह निर्णय दोनों देशों के डीजीएमओ की बातचीत के दौरान लिया गया या नहीं।

आतंकवाद और पीओके पर ही होगी बात

भारत ने पाकिस्तान के साथ वार्ता को लेकर अपनी शर्तें स्पष्ट कर दी हैं। भारत ने साफ कह दिया है कि पाकिस्तान से यदि कोई बातचीत होगी तो वह सिर्फ आतंकवाद और पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) पर ही केंद्रित होगी। इसके अलावा सिंधु जल संधि भी फिलहाल स्थगित रहेगी। सिंधु जल संधि को लेकर पाकिस्तान की हालत खस्ता है क्योंकि पाकिस्तान ने पहले भी इस पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया था।

 

यह भी पढ़ें: Operation Sindoor के बाद भारत को मिला इस मुस्लिम देश का जबरदस्त समर्थन, पाकिस्तान की नींद हुई हराम

 

पहलगाम हमले का करारा जवाब

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान गई थी। इस कायराना हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान और पीओके में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी जिसमें 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया गया था। पाकिस्तान ने भी जवाबी कार्रवाई करने की कोशिश की लेकिन भारतीय सेना ने उनके हर प्रयास को नाकाम कर दिया।

इशाक डार का यह बयान ऐसे समय में आया है जब दोनों देशों के बीच तनाव कम करने के प्रयास जारी हैं। ऐसे में इस बयान से दोनों देशों के बीच संबंधों में और कड़वाहट आने की आशंका है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!