H3N2 वायरस से गुजरात के वडोदरा में 58 साल की महिला की मौत, अब तक देश में 3 लोगों ने गंवाई जान

Edited By Seema Sharma,Updated: 14 Mar, 2023 09:33 AM

58 year old woman dies of h3n2 virus in gujarat vadodara

इस समय देश में इन्फ्लूएंजा (फ्लू) H3N2 वायरस तेजी से फैल रहा है। इस वायरस से अब देश में तीसरी मौत की खबर आ रही है। गुजरात के वडोदरा में एक 58 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई।

नेशनल डेस्क: इस समय देश में इन्फ्लूएंजा (फ्लू) H3N2 वायरस तेजी से फैल रहा है। इस वायरस से अब देश में तीसरी मौत की खबर आ रही है। गुजरात के वडोदरा में एक 58 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। डॉक्टरों के मुताबिक, महिला को पहले से भी कई बीमारियां थीं। वह हाइपरटेंशन की मरीज थी और वेंटिलेटर पर थी। बता दें कि H3N2 वायरस से हरियाणा और कर्नाटक में भी एक-एक मरीज की मौत हो चुकी है।

 

दिल्ली से लेकर देश के अलग-अलग राज्यों में इन्फ्लूएंजा के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। डॉक्टरों के मुताबिक, H3N2 इन्फूलएंजा A का ही एक सब टाइप है, जो इस बार काफी सक्रिय हो गया है। इस वायरस से ग्रसित मरीजों में वैसे तो लक्षण सर्दी-जुकाम के ही दिखते हैं, लेकिन वायरस धीरे-धीरे मरीज के फेफड़ों तक पहुंच जाता है, मरीज को सांस लेने में परेशानी होने लगती है।

 

इस वायरस से 5 साल से छोटे बच्चे, गर्भवती महिलाएं और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा खतरा है क्योंकि इनकी इम्यूनिटी कमजोर होती है। वहीं डॉक्टरों के मुताबिक मौसम में बदलाव हो रहा है इसलिए यह तेजी से फैल रहा है। लोग अपनी और अपने आसपास सफाई का खास ध्यान रखें।

Related Story

Trending Topics

India

Australia

Match will be start at 22 Mar,2023 03:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!