Edited By Pardeep,Updated: 05 Jun, 2025 05:30 AM

ओडिशा के कोरापुट में सरकारी शहीद लक्ष्मण नायक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कथित लापरवाही के कारण छह मरीजों की मौत के बाद जांच के दो आदेश दिए गए हैं।
नेशनल डेस्कः ओडिशा के कोरापुट में सरकारी शहीद लक्ष्मण नायक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कथित लापरवाही के कारण छह मरीजों की मौत के बाद जांच के दो आदेश दिए गए हैं।
विपक्षी बीजू जनता दल और कांग्रेस ने मरीजों की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मंगलवार रात को कुछ ही देर में तीन पुरुषों और तीन महिलाओं की मौत हो गई।
पांच मरीजों की मौत रात 11 बजे से 12 बजे के बीच हुई, जबकि छठे मरीज ने मंगलवार देर रात करीब साढ़े तीन बजे दम तोड़ दिया। उनके परिजनों ने आरोप लगाया कि उन्हें इंजेक्शन दिया गया था, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। अस्पताल अधीक्षक सुशांत कुमार साहू ने कहा कि विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं।