Ahmedabad Plane Crash: एयर इंडिया क्रैश में A-11 सीट का एक यात्री जिंदा निकला, हादसे में 241 की मौत

Edited By Anu Malhotra,Updated: 12 Jun, 2025 07:23 PM

ahmedabad plane crash one passenger found alive on seat 11a

अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हुई एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 बुधवार को टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद क्रैश हो गई, जिससे पूरे देश में मातम छा गया। अब तक हादसे को लेकर एक के बाद एक दर्दनाक खबरें सामने आती रही थीं, लेकिन अब सीट नंबर 11A से मिली एक राहत की...

नेशनल डेस्क: अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हुई एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 बुधवार को टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद क्रैश हो गई, जिससे पूरे देश में मातम छा गया। अब तक हादसे को लेकर एक के बाद एक दर्दनाक खबरें सामने आती रही थीं, लेकिन अब सीट नंबर 11A से मिली एक राहत की खबर ने उम्मीद की हल्की सी किरण जगाई है—वहां से एक यात्री को जिंदा निकाला गया है।   इस यात्री को गंभीर चोटें आई हैं और उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है. यात्री का नाम रमेश विश्वास कुमार है।

PunjabKesari

विमान में कितने लोग थे सवार?

इस ड्रीमलाइनर फ्लाइट में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर्स शामिल थे।
सवार यात्रियों में:

  • 169 भारतीय नागरिक

  • 53 ब्रिटिश नागरिक

  • 1 कनाडाई यात्री

  • 7 पुर्तगाली नागरिक शामिल थे।

कब और कैसे हुआ हादसा?

DGCA की रिपोर्ट के अनुसार, फ्लाइट AI171 ने 12 जून को दोपहर 1:38 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। विमान मात्र पांच मिनट बाद यानी लगभग 1:43 बजे तकनीकी खराबी के कारण क्रैश हो गया। कैप्टन सुमीत सभरवाल और फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर इस फ्लाइट को उड़ा रहे थे।

सभी मृत...? फिर एक चमत्कार!

अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक ने पहले जानकारी दी थी कि इस हादसे में कोई जीवित नहीं बचा। लेकिन इसके कुछ घंटों बाद सीट 11A पर एक यात्री के जीवित मिलने की खबर आई। अब मौके पर बचाव कार्य और तेजी से चलाया जा रहा है।

परिजनों से लिए जा रहे DNA सैंपल

विमान के अधिकतर शवों की पहचान करना मुश्किल हो रहा है, क्योंकि वे बुरी तरह जल चुके हैं। इसलिए अब यात्रियों के परिजनों से DNA सैंपल लिए जा रहे हैं ताकि पहचान सुनिश्चित की जा सके।

एयर इंडिया और सरकार की प्रतिक्रिया

एयर इंडिया ने हादसे पर सोशल मीडिया पोस्ट में कहा: “हम यह पुष्टि करते हैं कि फ्लाइट AI171, जो अहमदाबाद से लंदन गैटविक के लिए जा रही थी, आज दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। सभी जानकारी की जांच की जा रही है और अपडेट्स जल्द ही साझा किए जाएंगे।” हादसे के बाद अहमदाबाद एयरपोर्ट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है और सभी उड़ानें सस्पेंड हैं।

हेल्पलाइन नंबर

परिजनों की सहायता के लिए ये नंबर जारी किए गए हैं:

  • नागरिक उड्डयन मंत्रालय: 011-24610843, 9650391859

  • सूचना सहायता: 9974111327

  • एयर इंडिया हॉटलाइन: 1800 569 1444

  • अहमदाबाद पुलिस: 079-25620359

पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरा शोक जताते हुए कहा: “अहमदाबाद में हुआ विमान हादसा बेहद दर्दनाक है। मैं लगातार अधिकारियों के संपर्क में हूं और प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता दी जा रही है।”

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!