Air India Plane Crash: 20 दिन बाद बड़ा खुलासा : एयर इंडिया हादसे में नई रिपोर्ट ने उड़ा दिए होश, जानें क्यों क्रैश हुआ Plane

Edited By Updated: 02 Jul, 2025 02:29 PM

air india plane crash reason air india plane crash ahmedabad plane crash

अहमदाबाद में हुए दिल दहला देने वाले एयर इंडिया विमान हादसे को लेकर 20 दिन बाद जो रिपोर्ट सामने आई है, उसने सभी को चौंका दिया है। शुरुआती जांच और सिमुलेशन से ये साफ होता जा रहा है कि हादसे की जड़ में डुअल इंजन फेलियर और क्रिटिकल सिस्टम फेलियर छिपा...

नेशनल डेस्क: अहमदाबाद में हुए दिल दहला देने वाले एयर इंडिया विमान हादसे को लेकर 20 दिन बाद जो रिपोर्ट सामने आई है, उसने सभी को चौंका दिया है। शुरुआती जांच और सिमुलेशन से ये साफ होता जा रहा है कि हादसे की जड़ में डुअल इंजन फेलियर और क्रिटिकल सिस्टम फेलियर छिपा था। टेकऑफ के कुछ ही सेकंड बाद विमान के दोनों इंजन अचानक बंद हो गए, जिससे फ्लाइट ने हवा में ही कंट्रोल खो दिया और कुछ ही पलों में वह ‘आग का गोला’ बन गई।

सूत्रों के मुताबिक, पायलटों ने फ्लाइट सिम्युलेटर में हादसे के समय के हालातों को दोहराया। इस दौरान उन्होंने लैंडिंग गियर को बाहर निकाला रखा और विंग फ्लैप्स को वापस खींचा, ताकि देखा जा सके कि इससे विमान पर क्या असर होता है। लेकिन टेस्टिंग में ये बात साफ हुई कि सिर्फ इन्हीं कारणों से हादसा नहीं हुआ हो सकता।

फ्लैप्स की स्थिति और लैंडिंग गियर का सुराग
क्रैश साइट से मिले बोइंग 787 ड्रीमलाइनर के मलबे की जांच में यह पाया गया कि फ्लैप्स पूरी तरह से एक्सटेंडेड थे, यानी वे वापस नहीं खींचे गए थे। जबकि, यह तब जरूरी होता है जब विमान टेकऑफ या लैंडिंग कर रहा हो। इसके साथ ही, लैंडिंग गियर आंशिक रूप से बाहर था, और इसके दरवाज़े बंद थे—जिससे संकेत मिलता है कि हाइड्रोलिक या इलेक्ट्रिकल सिस्टम फेल हो गया होगा।

डुअल इंजन फेलियर की आशंका
पूर्व अमेरिकी नौसेना पायलट और एविएशन एक्सपर्ट कैप्टन स्टीव शेबनर का मानना है कि यह हादसा दोनो इंजनों के एकसाथ फेल हो जाने से यह भयानक हादसा हुआ हो सकता है। उन्होंने बताया कि उड़ान भरते ही 'रैम एयर टर्बाइन' (RAT) का एक्टिव होना सीधे तौर पर इंजन फेलियर की ओर इशारा करता है।

Baba Vanga: 5 जुलाई को आएगी प्रलय! बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के बाद हजारों फ्लाइट कैंसल,  इस मुल्क में दहशत का माहौल

क्या ब्लैक बॉक्स से मिलेगा जवाब?
विमान के ब्लैक बॉक्स की डाटा एनालिसिस फिलहाल दिल्ली स्थित AAIB (Aircraft Accident Investigation Bureau) की लैब में हो रही है। इसी से यह साफ हो पाएगा कि टेकऑफ के ठीक बाद क्या-क्या घटनाएं घटीं और प्लेन के सिस्टम में क्या गड़बड़ी हुई।

मौतें और कानूनी कार्रवाई
लंदन जा रही फ्लाइट ने अहमदाबाद से उड़ान भरते ही मेडिकल कॉलेज कैंपस के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। हादसे में 242 यात्रियों और क्रू मेंबर्स में से केवल एक की जान बची, जबकि ज़मीन पर मौजूद 34 लोगों की भी मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे के बाद पीड़ित परिवार एअर इंडिया और बोइंग के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं।

एअर इंडिया की प्रतिक्रिया
वहीं, एअर इंडिया ने इन अटकलों पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार किया है। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, "ये केवल कयास हैं, हम इस वक्त कोई टिप्पणी नहीं कर सकते।" जांच एजेंसियों की रिपोर्ट और ब्लैक बॉक्स डेटा के आधार पर यह तय होगा कि हादसा केवल तकनीकी खामी का नतीजा था या इसके पीछे किसी और बड़ी चूक या साजिश का एंगल भी शामिल है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!