अहमदाबाद प्लेन क्रैश: एयर इंडिया का पहला बयान आया सामने, जानिए पूरे घटनाक्रम पर क्या कहा?

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 12 Jun, 2025 03:39 PM

air india s first statement came out on ahmedabad plane crash

आज दोपहर अहमदाबाद के मेघाणी नगर इलाके में एक भीषण विमान हादसा हो गया. सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के तुरंत बाद एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर (फ्लाइट AI171) विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे के बाद विमान आग के गोले में...

नेशनल डेस्क। आज दोपहर अहमदाबाद के मेघाणी नगर इलाके में एक भीषण विमान हादसा हो गया. सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के तुरंत बाद एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर (फ्लाइट AI171) विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे के बाद विमान आग के गोले में तब्दील हो गया और काले धुएँ का गुबार दूर से ही देखा जा सकता था जिससे आसपास दहशत फैल गई. इस हादसे पर एयर इंडिया का पहला आधिकारिक बयान सामने आ गया है.


एयर इंडिया और DGCA ने जारी किए बयान

इस दर्दनाक हादसे पर एयर इंडिया का पहला आधिकारिक बयान सामने आ गया है. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि अहमदाबाद-लंदन गैटविक उड़ान भरने वाली फ्लाइट AI171 आज दुर्घटनाग्रस्त हो गई. प्रवक्ता ने कहा, इस समय हम विवरण का पता लगा रहे हैं और जल्द से जल्द आगे की जानकारी साझा करेंगे.

 

 

 

वहीं नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने भी विमान हादसे को लेकर विस्तृत जानकारी दी है. DGCA के अनुसार एयर इंडिया का B787 विमान VT-ANB, उड़ान संख्या AI-171 के लिए अहमदाबाद से उड़ान भरने के तुरंत बाद ही क्रैश हो गया. विमान में कुल 242 लोग सवार थे जिनमें 2 पायलट और 10 केबिन क्रू शामिल थे. विमान की कमान कैप्टन सुमीत सभरवाल के पास थी और उनके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर थे.


टेकऑफ के तुरंत बाद हादसा, बचाव अभियान जारी

यह विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था. टेकऑफ करते समय ही यह हादसा हुआ और विमान क्रैश होते ही उसमें भीषण आग लग गई. अग्निशमन अधिकारी जयेश खड़िया ने बताया कि आग बुझाने के लिए तुरंत दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है.

दुर्घटना स्थल पर बचाव अभियान तेज़ी से जारी है. अग्निशमन सेवाएँ और अन्य आपातकालीन एजेंसियाँ घटनास्थल पर मौजूद हैं और राहत कार्यों में जुटी हुई हैं. विमान के मलबे के बिखरने से आसपास की इमारतों को भी नुकसान पहुंचने की खबर है. हालांकि, अभी तक किसी जनहानि या चोटों के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और विस्तृत जानकारी का इंतज़ार है.

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!