Edited By Anu Malhotra,Updated: 12 Jun, 2025 06:04 PM

अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे से पहले ही चेतावनी जैसे संकेत मिलने लगे थे। एयर इंडिया की उसी फ्लाइट का एक वीडियो सामने आया है जो बाद में क्रैश हो गई। यह वीडियो तब रिकॉर्ड किया गया था जब विमान दिल्ली से अहमदाबाद की ओर आ रहा था। वीडियो में साफ देखा...
नेशनल डेस्क: अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे से पहले ही चेतावनी जैसे संकेत मिलने लगे थे। एयर इंडिया की उसी फ्लाइट का एक वीडियो सामने आया है जो बाद में क्रैश हो गई। यह वीडियो तब रिकॉर्ड किया गया था जब विमान दिल्ली से अहमदाबाद की ओर आ रहा था। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि यात्री परेशान हैं—किसी को गर्मी सता रही थी, कोई स्क्रीन न चलने से नाराज़ था, तो किसी को केबिन क्रू तक पहुंचने के लिए दिए गए बटन तक काम नहीं कर रहे थे।
बता दें कि आज गुरूवार को अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरते ही एयर इंडिया की एक इंटरनेशनल फ्लाइट एक बड़े हादसे का शिकार हो गई। बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर जैसे ही आसमान में ऊंचाई पकड़ने की कोशिश कर रहा था, अचानक तकनीकी खराबी के कारण यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में सवार सभी 242 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है, जिनमें विमान में मौजूद गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल बताए जा रहे हैं।
कैसे हुआ हादसा?
विमान ने दोपहर 1:38 बजे अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। लेकिन टेकऑफ के कुछ ही सेकंड बाद, विमान अचानक नियंत्रण से बाहर हो गया और हॉर्स कैंप क्षेत्र, जो कि सिविल हॉस्पिटल के पास है, वहां दुर्घटनाग्रस्त हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि विमान आग का गोला बन गया और आसपास की इमारतों में भी नुकसान हुआ है।
अंदर से मिली पहली झलक
हादसे से ठीक पहले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे आकाश वत्स नाम के एक पैसेंजर ने रिकॉर्ड किया था। वीडियो में आकाश कहते दिखते हैं: “फ्लाइट में एसी काम नहीं कर रहा, स्क्रीन बंद हैं, बटन जवाब नहीं दे रहे... लोग परेशान हैं, हालत खराब है।” आकाश वत्स ने इसी विमान से दो घंटे पहले अहमदाबाद पहुंचा था और उन्होंने विमान की तकनीकी खामियों को उजागर किया था। वीडियो में यात्री मैगजीन से हवा लेते नजर आ रहे हैं और कई लोगों के चेहरे पर घबराहट साफ देखी जा सकती है।
टेक्निकल फॉल्ट की आशंका
हादसे की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि विमान में पहले से ही कुछ तकनीकी खराबियाँ थीं, जिनमें एसी, कम्युनिकेशन सिस्टम और इनफोटेनमेंट से जुड़ी समस्याएं शामिल थीं। यह वही विमान था जिसमें कुछ घंटों पहले यात्रियों ने खराबियों की शिकायत की थी। हालांकि हादसे में सभी 242 लोगों की मौत की सूचना आ चुकी है, लेकिन अभी तक एयर इंडिया या नागरिक विमानन मंत्रालय की ओर से इसकी औपचारिक पुष्टि नहीं हुई है। अधिकारियों का कहना है कि वे स्थिति की गंभीरता को समझते हुए जांच में जुटे हैं। विमान का मलबा पास के बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर जा गिरा, जिससे 6 मेडिकल छात्रों की भी जान चली गई। इस हादसे ने न केवल आसमान से, बल्कि ज़मीन पर भी कई ज़िंदगियाँ छीन लीं।