अमेरिकी पिज्जा का जायका अब भारत में.... लिटिल सीजर्स खोलेगा अपना पहला रेस्तरां

Edited By Harman Kaur,Updated: 07 Jun, 2025 07:10 PM

american pizza brand little caesars makes a grand entry in india

अमेरिका स्थित दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी पिज्जा श्रृंखला लिटिल सीजर्स भारतीय बाजार में प्रवेश कर रही है। सबसे तेजी से बढ़ते त्वरित सेवा रेस्तरां बाजारों में से एक भारत, लिटिल सीजर्स के लिए 30वां बाजार होगा।

नेशनल डेस्क: अमेरिका स्थित दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी पिज्जा श्रृंखला लिटिल सीजर्स भारतीय बाजार में प्रवेश कर रही है। सबसे तेजी से बढ़ते त्वरित सेवा रेस्तरां बाजारों में से एक भारत, लिटिल सीजर्स के लिए 30वां बाजार होगा।
PunjabKesari
लिटिल सीजर्स दुनिया की सबसे बड़ी पारिवारिक स्वामित्व वाली पिज्जा श्रृंखला है, जिसके लिए इसने अपने फ्रैंचाइजी साझेदार के रूप में हार्नेसिंग हार्वेस्ट को शामिल किया है। कंपनी के एक बयान के अनुसार, उसकी इस महीने दिल्ली-एनसीआर में अपना पहला रेस्तरां खोलने की योजना है। इसके बाद अन्य स्थानों पर भी इसकी योजना है।

लिटिल सीज़र्स पिज़्ज़ा की अध्यक्ष (वैश्विक खुदरा) पॉला विसिंग ने कहा, “भारत में पेश होना लिटिल सीज़र्स के लिए एक रोमांचक मील का पत्थर है, क्योंकि हम अपने 30वें देश में विस्तार कर रहे हैं। अपने स्वादिष्ट पिज़्ज़ा और बेजोड़ मूल्य के साथ, हम एक अनूठा मेनू (खान-पान की सूची) पेश करने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। हमें विश्वास है कि यह भारत को आकर्षित करेगा।”
PunjabKesari
ये भी पढ़े्ं...
- BSNL का देशभक्ति प्लान... ऑपरेशन सिंदूर के बाद ये वाला रिचार्ज प्लान हुआ और सस्ता

भारतीय सेना द्वारा सफलतापूर्वक अंजाम दिए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद पूरे देश में भारतीय सेना की तारीफ हो  रही है। इसी कड़ी में BSNL ने एक बड़ा कदम उठाते हुए सेना को सम्मान और ग्राहकों को सौगात देने का ऐलान किया है। कंपनी ने 336 दिन की वैधता वाला एक खास प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है, जिसकी कीमत सिर्फ ₹1499 रखी गई है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!