Income Tax Refund: बैंक खाते में नहीं आया ITR Refund, कहीं आपकी ये गलतियां तो नहीं रिफंड अटकने की वजह? जल्द करें चेक

Edited By Updated: 14 Jan, 2026 07:05 PM

are these mistakes of yours the reason for the delay in your itr refund

इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के बाद रिफंड का इंतजार कर रहे लाखों टैक्सपेयर्स के लिए जरूरी खबर है। अगर आपके खाते में अभी तक रिफंड की रकम नहीं आई है, तो इसके पीछे विभाग की बढ़ी हुई सख्ती और कुछ तकनीकी कारण हो सकते हैं। घबराने की जरूरत नहीं है, आप घर...

Income Tax Refund: इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के बाद रिफंड का इंतजार कर रहे लाखों टैक्सपेयर्स के लिए जरूरी खबर है। अगर आपके खाते में अभी तक रिफंड की रकम नहीं आई है, तो इसके पीछे विभाग की बढ़ी हुई सख्ती और कुछ तकनीकी कारण हो सकते हैं। घबराने की जरूरत नहीं है, आप घर बैठे ही इसका कारण और स्टेटस जान सकते हैं।

PunjabKesari

इन 4 वजहों से रुक सकता है आपका रिफंड

आयकर विभाग के अनुसार रिफंड अटकने के मुख्य कारण निम्नलिखित हो सकते हैं:

1.      डेटा में मिसमैच: यदि आपके द्वारा दी गई जानकारी Form 26AS या AIS (Annual Information Statement) से मेल नहीं खाती है।

2.      बैंक अकाउंट प्री-वैलिडेशन: अगर आपका बैंक खाता ई-फाइलिंग पोर्टल पर प्री-वैलिडेट नहीं है, तो विभाग पैसा ट्रांसफर नहीं कर पाएगा।

3.      पुराना बकाया: यदि आपका पिछला कोई टैक्स बकाया है, तो विभाग वर्तमान रिफंड को उस पुराने बकाये के साथ एडजस्ट कर देता है।

4.      गहन जांच: टैक्स चोरी रोकने के लिए इस बार विभाग बड़े अमाउंट वाले रिफंड क्लेम की मैन्युअल और बारीक जांच कर रहा है।

PunjabKesari

रिफंड स्टेटस चेक करने का आसान तरीका

आप ई-फाइलिंग पोर्टल (incometax.gov.in) पर जाकर इन स्टेप्स के जरिए अपना स्टेटस देख सकते हैं:

  • पोर्टल पर लॉगिन करें और 'e-File' टैब पर जाएं।
  • 'Income Tax Returns' के अंदर 'View Filed Returns' पर क्लिक करें।
  • यहाँ आप देख सकते हैं कि आपका रिटर्न प्रोसेस हुआ है या नहीं और रिफंड की स्थिति क्या है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!