भारत का सबसे बड़ा हब बनेगा अयोध्या का राम मंदिर, इतने करोड़ हुए खर्च, जानें एयरपोर्ट से कितना समय लगेगा

Edited By Updated: 07 Sep, 2023 06:08 AM

ayodhya s ram temple will become india s biggest hub

अयोध्या में बन रहे राम मंदिर पर देशवासियों की नजरें टिकी हुई है। पीएम मोदी इसके निर्माण को लेकर खुद बढ़ रहे है। इस मंदिर को बनाने के लिए करीब 32 हजार करोड़ रुपए का खर्च आएगा।

नेशनल डेस्क: अयोध्या में बन रहे राम मंदिर पर देशवासियों की नजरें टिकी हुई है। पीएम मोदी इसके निर्माण को लेकर खुद बढ़ रहे है। इस मंदिर को बनाने के लिए करीब 32 हजार करोड़ रुपए का खर्च आएगा। इस दौरान उन्होंने मंगलवार यानि कल दिल्ली में मीटिंग की थी। इस मीटिंग में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, अयोध्या कमिश्नर और डीएम ने भी हिस्सा लिया था। सरकार का टारगेट अयोध्या को दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक पर्यटन हब बनाने का है।

PunjabKesari
मंथन हुआ कि आखिर कैसे अयोध्या को और सुंदर और बेहतर बनाया जाए? सियासी लोग इस पूरी कसरत को 2024 के आम चुनाव से जोड़कर देख रहे हैं। वहीं, अयोध्या धाम बस स्टेशन को भव्य तरीके से तैयार किया जा रहा है। इसे 9 एकड़ में 219 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है। इसे 9 एकड़ में 219 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है। जो लोग अपने निजी वाहन से अयोध्या आएंगे।

PunjabKesari

अयोध्या में जल्द बनकर तैयार होगा एयरपोर्ट

राम लला की नगरी अयोध्या जल्द ही देश के कई बड़े शहरों से हवाई मार्ग से जुड़ सकती है। अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण कार्य में तेज़ी आ गई है। इसी साल नवंबर महीने में अयोध्या से दिल्ली और मुंबई की फ्लाइट शुरू हो सकती है।

PunjabKesari

पहले फेज का काम पूरा होने के बाद घरेलू उड़ानें भी शुरू होंगी जबकि सेकेंड और थर्ड फेज का काम चलता रहेगा, इसके बाद इंटरनेशनल फ्लाइट्स की शुरुआत की जाएगी। इस एयरपोर्ट को सरकार ने 320 करोड़ रुपए से बना रही है। दो फेज में इसे बनाया जा रहा। रनवे का काम लगभग पूरा हो चुका है। बिल्डिंग भी 80% तक तैयार है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!