Edited By Anu Malhotra,Updated: 28 Sep, 2023 09:34 AM

कर्नाटक के बेंगलुरु में लंबा ट्रैफिक जाम लगने से स्कूली बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ट्रैफिक जाम इतना लंबा था कि एक किलोमीटर की दूरी लोगों ने करीब दो घंटे में तय की।
नेशनल डेस्क: कर्नाटक के बेंगलुरु में लंबा ट्रैफिक जाम लगने से स्कूली बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ट्रैफिक जाम इतना लंबा था कि एक किलोमीटर की दूरी लोगों ने करीब दो घंटे में तय की।

इस बीच स्कूली बच्चे रास्ते में लंबे समय तक फंसे रहे और रात को घर पहुंचे। कई लोग पांच घंटे से ज्यादा समय तक भारी ट्रैफिक जाम में फंसे रहे। वहीं इसकी तस्वीरें पोस्ट कर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट किए।

बेंगलुरु के आउटर रिंग रोड पर भारी ट्रैफिक जाम को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने आईटी कंपनियों क लिए एडवाइजरी भी जारी की है। लोगों ने कहा कि वे करीब पांच घंटे से ज्यादा समय तक जाम में फंसे रहे.
दरअसल, बेंगलुरु में यह जाम किसानों और कन्नड़ संगठनों की 'कर्नाटक जल संरक्षण समिति' द्वारा बुलाए गए बेंगलुरु बंद के एक दिन बाद लगा है। यह बंद तमिलनाडु को कावेरी नदी का पानी छोड़े जाने के विरोध में बुलाया गया था।