Edited By Anu Malhotra,Updated: 13 Jun, 2025 12:20 PM

अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट के क्रैश होने की खबर ने पूरे देश को सदमे में डाल दिया है। टेकऑफ के कुछ ही सेकेंड बाद हुए इस हादसे में 241 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की जांच तेज़ी से जारी है, लेकिन अब इस भयावह त्रासदी के...
नेशनल डेस्क: अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट के क्रैश होने की खबर ने पूरे देश को सदमे में डाल दिया है। टेकऑफ के कुछ ही सेकेंड बाद हुए इस हादसे में 241 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की जांच तेज़ी से जारी है, लेकिन अब इस भयावह त्रासदी के बीच एक चौंकाने वाला दावा सामने आया है।
बिहार के चर्चित यूट्यूबर और पूर्व बीजेपी नेता मनीष कश्यप ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि विमान के मलबे से भगवद् गीता की एक प्रति बिल्कुल सुरक्षित हालत में बरामद हुई है। उनके अनुसार, यह गीता एक यात्री के साथ थी और जब बचाव टीम मलबा खंगाल रही थी, तब यह पवित्र ग्रंथ बिल्कुल सही हालत में मिला — न एक पन्ना फटा, न कोई जलन या नुक़सान।
वीडियो में कथित तौर पर क्रैश साइट को दिखाया गया है, जहां राहत और बचाव कार्य जारी है। एक व्यक्ति हाथ में भगवद् गीता लिए हुए नजर आता है, जो पूरी तरह से सलामत है। वीडियो में गुजराती भाषा में कुछ बोर्ड और संकेत भी दिखाई देते हैं, जिससे दावा किया जा रहा है कि यह स्थान अहमदाबाद एयरक्रैश साइट ही है।
मनीष कश्यप ने ट्वीट कर कहा, “विमान में एक यात्री भगवद् गीता लेकर यात्रा कर रहे थे। हादसे के बाद गीता मलबे में अक्षत अवस्था में मिली है। यह किसी चमत्कार से कम नहीं।”
क्या है इस दावे की सच्चाई?
फिलहाल इस वीडियो और दावे की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। ना ही एयरलाइन और ना ही जांच एजेंसियों ने इस बारे में कोई बयान जारी किया है। लेकिन अगर वाकई ऐसा हुआ है, तो यह घटना उस चमत्कार की तरह मानी जा सकती है जहां मानव जीवन तो नहीं बच पाया, लेकिन एक धार्मिक ग्रंथ पूरी तरह सुरक्षित रहा।
सोशल मीडिया पर चर्चा
इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर आस्था बनाम विज्ञान को लेकर बहस तेज हो गई है। कुछ लोग इसे भगवान की कृपा बता रहे हैं, वहीं कई लोग इसे सिर्फ एक संयोग मान रहे हैं। लेकिन एक बात तो तय है — इस हादसे के बाद यह वीडियो जनता के बीच भावनात्मक प्रतिक्रिया को गहराई से छू रहा है।