Edited By Radhika,Updated: 12 Jun, 2025 06:26 PM

अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट गुरुवार दोपहर को टेक-ऑफ के कुछ ही मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह हादसा अहमदाबाद के मेघानी नगर इलाके में हुआ। हादसे के समय विमान में दो पायलट, 10 केबिन क्रू सहित कुल 242 लोग सवार थे।
नेशनल डेस्क: अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट गुरुवार दोपहर को टेक-ऑफ के कुछ ही मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह हादसा अहमदाबाद के मेघानी नगर इलाके में हुआ। हादसे के समय विमान में दो पायलट, 10 केबिन क्रू सहित कुल 242 लोग सवार थे।
टेक-ऑफ के तुरंत बाद हादसा
एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के अनुसार, फ्लाइट एआई-171 ने दोपहर 1 बजकर 39 मिनट पर अहमदाबाद एयरपोर्ट के रनवे 23 से उड़ान भरी। उड़ान भरने के कुछ ही पलों बाद विमान एयरपोर्ट की सीमा पार कर जमीन पर गिर पड़ा। घटनास्थल से काले धुएं का गुबार उठता हुआ देखा गया।
दर्दनाक वीडियो सामने आए
हादसे के बाद कई चश्मदीदों ने वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए हैं, जिनमें दुर्घटनास्थल का भयावह दृश्य देखा जा सकता है।
पाकिस्तान की तरफ से आया बयान
इस दुखद हादसे पर पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा, “मैं भारत के लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। इस घटना की खबर सुनकर मुझे बेहद दुख हुआ।”