'कांग्रेस पाकिस्तान को ऑक्सीजन मुहैया करा रही है'- सर्जिकल स्ट्राइक पर चन्नी के सवाल उठाने पर बोले संबित पात्रा

Edited By Updated: 03 May, 2025 01:47 PM

bjp labels congress as  pakistan working committee  after channi s remarks

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 2019 के पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद बालाकोट में किए गए हवाई हमले की सत्यता पर सवाल उठाने संबंधी कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी की टिप्पणी को लेकर विपक्षी दल की शनिवार को आलोचना की और कहा कि कांग्रेस पाकिस्तान को...

नेशनल डेस्क : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 2019 के पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद बालाकोट में किए गए हवाई हमले की सत्यता पर सवाल उठाने संबंधी कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी की टिप्पणी को लेकर विपक्षी दल की शनिवार को आलोचना की और कहा कि कांग्रेस पाकिस्तान को बार-बार ‘‘ऑक्सीजन'' मुहैया करा रही है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘अंदर यह कांग्रेस कार्यसमिति है, लेकिन बाहर यह पाकिस्तान कार्यसमिति की तरह काम करती है।'' पात्रा ने कहा कि कांग्रेस में यह चलन बन गया है कि इसके प्रस्ताव एवं इसका नेतृत्व किसी और स्वर में बोलते हैं, जबकि इसके कई अन्य नेता किसी और स्वर में बात करते हैं।

कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) ने शुक्रवार को एक प्रस्ताव पारित किया, जिसमें केंद्र से आग्रह किया गया कि वह आतंकवाद का लगातार समर्थन करते रहे पाकिस्तान को दंडित करने के वास्ते दृढ़ता से काम करे। पात्रा ने संवाददाताओं से कहा कि सीडब्ल्यूसी द्वारा प्रस्ताव पारित किए जाने के तुरंत बाद चन्नी ने एक ‘‘समानांतर'' संवाददाता सम्मेलन किया जिसमें उन्होंने 2019 के पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद बालाकोट में किए गए भारत के हवाई हमले की वास्तविकता पर सवाल उठाया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भी तंज कसा। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कांग्रेस पाकिस्तानी सेना एवं आतंकवादियों को ऑक्सीजन देने तथा उनका मनोबल बढ़ाने का कोई मौका नहीं छोड़ती।''

PunjabKesari

चन्नी ने पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए कहा था कि 40 भारतीय सैनिक मारे गए और सरकार ने चुनाव आने पर कार्रवाई का दावा किया। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा था, ‘‘लेकिन हमने कभी नहीं देखा कि पाकिस्तान में कहां हमले किए गए और कहां लोग मारे गए। अगर कोई हमारे देश में बम फेंके, तो क्या लोगों को पता नहीं चलेगा? उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ‘सर्जिकल स्ट्राइक' करने का दावा किया, लेकिन कुछ नहीं हुआ था। ‘सर्जिकल स्ट्राइक' कहीं नहीं देखी गई और किसी को उसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी।'' यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने इन हमलों का सबूत मांगा था, चन्नी ने कहा, ‘‘मैं हमेशा से इसकी (सबूत की) मांग करता रहा हूं।'' इस पर भाजपा द्वारा हमला किए जाने के बाद कांग्रेस नेता ने अपने बयान से पलटते हुए कहा कि किसी सबूत की जरूरत नहीं है।

भाजपा नेता ने कहा कि मोदी सरकार के रुख पर सवाल उठाने के लिए एक पाकिस्तानी सांसद ने अखिलेश यादव जैसे विपक्षी दलों के नेताओं और आम आदमी पार्टी (आप) जैसे दलों को उद्धृत किया था तथा अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी पड़ोसी देश में प्रशंसा पाने के लिए इन नेताओं में शामिल होने की कोशिश कर रहे हैं। पात्रा ने पहलगाम आतंकी हमले से संबंधित कई कांग्रेस नेताओं की अन्य विवादास्पद टिप्पणियों का हवाला देते हुए पार्टी की आधिकारिक घोषणाओं और उसके सदस्यों की सार्वजनिक टिप्पणियों में अंतर को लेकर पार्टी की आलोचना की। उन्होंने आतंकवादी हमले के बारे में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, महाराष्ट्र के विधायक विजय वडेट्टीवार, हिमाचल प्रदेश के मंत्री इंदर सिंह और राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाद्रा की टिप्पणियों पर नाराजगी जताई। पहलगाम हमले में कम से कम 26 लोग मारे गए, जिनमें से ज्यादातर पर्यटक थे। पात्रा ने आरोप लगाया कि उन्होंने युद्ध की आवश्यकता पर सवाल उठाया है और पूछा है कि क्या आतंकवादियों ने वास्तव में लोगों का धर्म पूछा था। उन्होंने कहा कि इससे कांग्रेस के आधिकारिक रुख की ईमानदारी पर सवाल उठता है। पात्रा ने कहा कि यह महज संयोग नहीं है, बल्कि यह एक तरीका है।

भाजपा नेता ने पूछा कि क्या कांग्रेस नेताओं की इस तरह की विवादास्पद टिप्पणियों से सशस्त्र बलों और आम तौर पर भारतीयों का मनोबल कम नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सरकार से आतंकवादी हमले के बाद अपनी रणनीति बताने को कहा है। पात्रा ने कहा कि जैसे ही कांग्रेस नेताओं को सरकार की योजनाओं के बारे में पता चलेगा, वे पाकिस्तान को संदेश देने का प्रयास करेंगे। उन्होंने इस संदर्भ में कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की पाकिस्तान यात्रा को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा द्वारा उन पर बार-बार किए गए हमले का भी जिक्र किया। पात्रा ने कहा कि शर्मा ने यह भी कहा है कि गोगोई के बच्चे भारतीय नागरिक नहीं हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!