Edited By Harman Kaur,Updated: 03 May, 2025 03:46 PM

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी शहर में शनिवार को 30 वर्षीय एक महिला और उसकी तीन नाबालिग बेटियों के शव उनके घर में फंदे से लटके पाए गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी शहर में शनिवार को 30 वर्षीय एक महिला और उसकी तीन नाबालिग बेटियों के शव उनके घर में फंदे से लटके पाए गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
क्या कहती है पुलिस?
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक महिला का पति जब रात की डयूटी करके सुबह के समय घर लौटा तो उसने महिला और उसकी तीन बेटियों (जिनकी उम्र क्रमशः 13, 11 और 8 वर्ष थी) के शवों को पंखे से बंधे फंदों से लटका देखा। पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने कहा, ‘‘हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि यह आत्महत्या का मामला है या इसकी वजह कुछ और है। इस बात की जांच की जा रही है कि महिला और उसकी बेटियों ने एक साथ आत्महत्या की या महिला ने फंदे से खुद लटकने से पहले लड़कियों को मार डाला था।''
ये भी पढ़ें...
- पाकिस्तान पर आत्मघाती हमला करने को तैयार हुआ कर्नाटक का मंत्री, PM मोदी और शाह से मांगी इजाजत
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। इस जघन्य कृत्य की जिम्मेदारी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है। हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। इस बीच कर्नाटक सरकार में आवास और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री जमीर अहमद खान का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ आत्मघाती हमले के लिए खुद को भेजने की पेशकश की है।