Chanakya Niti: कौन-सी बातें किसी को नहीं बतानी चाहिए? चाणक्य की सीख जो नुकसान से बचाए

Edited By Updated: 31 Jan, 2026 02:20 PM

chanakya niti what things should you never share with anyone

आचार्य चाणक्य की नीतियां सदियों पुरानी होने के बावजूद आज के दौर में भी उतनी ही सटीक बैठती हैं। चाणक्य का मानना था कि एक सफल और सुरक्षित जीवन जीने के लिए व्यक्ति को अपनी जुबान पर लगाम रखना बेहद जरूरी है। उनके अनुसार, आपकी जीत आपकी मेहनत से ज्यादा इस...

Chanakya Niti :  आचार्य चाणक्य की नीतियां सदियों पुरानी होने के बावजूद आज के दौर में भी उतनी ही सटीक बैठती हैं। चाणक्य का मानना था कि एक सफल और सुरक्षित जीवन जीने के लिए व्यक्ति को अपनी जुबान पर लगाम रखना बेहद जरूरी है। उनके अनुसार, आपकी जीत आपकी मेहनत से ज्यादा इस बात पर निर्भर करती है कि आपने किन बातों को दुनिया की नजरों से छिपाकर रखा है।

अपनी प्लानिंग किसी को न बताएं
अपनी अगली चाल को रखें राज चाणक्य के मुताबिक, जब आप अपने भविष्य के लक्ष्यों या किसी बड़ी योजना का ढिंढोरा समय से पहले पीट देते हैं, तो उसकी सफलता की संभावना कम हो जाती है। लोग अनजाने में या ईर्ष्या वश आपके रास्ते में अड़चनें पैदा कर सकते हैं। इसलिए काम पूरा होने तक उसे मन में ही दबाकर रखें।

कमाई का हिसाब न दें 
अपनी तिजोरी का राज हर किसी को बताना खुद के लिए खतरा मोल लेने जैसा है। चाणक्य कहते हैं कि अपनी संपत्ति और आमदनी को सार्वजनिक करने से आप लालची और धोखेबाज लोगों की नजरों में आ सकते हैं। आर्थिक स्थिति का गुप्त रहना ही आपकी सुरक्षा की पहली सीढ़ी है।

घर की बातें घर की दहलीज तक रखें
घर की बातें घर की दहलीज तक पारिवारिक झगड़े या आपसी अनबन को कभी भी बाहर के व्यक्ति से साझा नहीं करना चाहिए। जब घर की बातें बाहर जाती हैं, तो लोग अक्सर सहानुभूति दिखाने के बहाने मजे लेते हैं या उस स्थिति का फायदा उठाकर रिश्तों में और जहर घोलने की कोशिश करते हैं।

अपनी कमजोरी न बताए, न दिखाएं
अपनी कमियों का प्रदर्शन न करें हर इंसान में कोई न कोई कमजोरी होती है, लेकिन उसे सबके सामने स्वीकार करना आत्मघाती हो सकता है। चाणक्य नीति के अनुसार, जो व्यक्ति अपनी कमजोरी बता देता है, वह दूसरों के लिए आसान निशाना बन जाता है। अपनी कमियों पर अकेले में काम करें, उन्हें जगजाहिर न करें।

हार का शोर न मचाएं
हार का शोर न मचाएं असफलता जीवन का हिस्सा है, लेकिन बार-बार अपनी हार का जिक्र करने से समाज में आपका सम्मान कम होने लगता है। लोग आपको कमजोर आंकने लगते हैं। चाणक्य का मानना था कि अपनी हार से सबक लें और खामोशी से अगली जीत की तैयारी में जुट जाएं।

सफलता के सीक्रेट्स जिस तरीके या मंत्र से आप आगे बढ़ रहे हैं, उसे हर किसी को सिखाना समझदारी नहीं है। हर व्यक्ति आपकी सलाह का सही इस्तेमाल नहीं करेगा, और कई बार लोग आपके ही नुस्खों को आपके खिलाफ इस्तेमाल कर सकते हैं।

चाणक्य नीति के ये 455 सूत्र हमें सिखाते हैं कि मौन रहना केवल कमजोरी नहीं, बल्कि एक शक्तिशाली हथियार भी है। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!