Edited By Radhika,Updated: 28 Nov, 2023 11:10 AM

इंदौर के एक निजी स्कूल में झगड़े के दौरान चौथी कक्षा के छात्र पर उसके तीन सहपाठियों ने ज्योमेट्री कंपास से 108 बार हमला किया। पीड़ित बच्चे के पिता ने आरोप लगाया है कि स्कूल मैनेजमेंट वारदात का सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध नहीं करवा रहा है।
नेशनल डेस्क: इंदौर के एक निजी स्कूल में झगड़े के दौरान चौथी कक्षा के छात्र पर उसके तीन सहपाठियों ने ज्योमेट्री कंपास से 108 बार हमला किया। पीड़ित बच्चे के पिता ने आरोप लगाया है कि स्कूल मैनेजमेंट वारदात का सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध नहीं करवा रहा है। हालांकि इस मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई करवाई जा चुकी है।
पीड़ित के पिता ने बताया कि इस वारदात के बाद से बच्चा काफी डरा-सहमा है। घर लौटकर उसने आपबीती सुनाई। मुझे अब भी नहीं पता कि सहपाठियों ने उसके साथ इतना हिंसक व्यवहार क्यों किया।
बच्चों करेंगे काउंसलिंग
सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष पल्लवी पोरवाल ने कहा, मामला चौंकाने वाला है। व परिजनों की हमने इतनी कम उम्र के बच्चों के हिंसक व्यवहार का कारण जानने के लिए पुलिस से जांच रिपोर्ट मांगी है। सीडब्ल्यूसी वारदात के संबंध में बच्चों और उनके परिवारों की काउंसलिंग करेगी और पता लगाएगी कि बच्चे ऐसे वीडियो गेम तो नहीं खेलते, जिनमें हिंसक दृश्य होते हैं।

किशोर न्याय अधिनियम के तहत कार्रवाई :
मामले में पुलिस ने किशोर न्याय अधिनियम (जुवेनाइल जस्टिस एक्ट) के तहत कार्रवाई करते हुए जांच कमेटी गठित कर दी है। सहायक पुलिस आयुक्त विवेक सिंह चौहान ने बताया, पीड़ित का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया है। वारदात में शामिल सभी बच्चे 10 साल से कम उम्र के हैं और कानूनी प्रावधानों के अनुसार उचित कदम उठाए जा रहे हैं। कंपास से वार करने वाले बच्चों और उनके परिजनों को बुलाकर पूछताछ की जाएगी। स्कूल प्रबंधन की लापरवाही मिली तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी।
वारदात के समय कक्षा में शिक्षक नहीं थे। आपस में खेलते समय हुए झगड़े के बाद तीन बच्चों ने पीड़ित छात्र के शरीर पर कंपास से ताबड़तोड़ वार किए। इससे वह घायल हो गया।